National Games 2023: नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट 9 नवंबर तक खेला जाएगा। इसका गवाह गोवा के पांच शहर बनेंगे, जिसमें मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को शामिल है। गोवा पहली बार नेशनल गेम्स की मेजबानी करने को तैयार है। इससे पहले साल 2016 में गोवा को मेजबानी करने का मौका मिल था, लेकिन उस दौरान विभिन्न कारणों की वजह से संभव नहीं हो पाया था। हालांकि, 7 साल बाद अब गोवा प्रतिष्ठित खेल की मेजबानी के लिए तैयार है। नेशनल गेम्स 2022 का आयोजन गुजरात की मेजबानी में खेला गया था।
नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण का आयोजन कब और कहां होंगे?
नेशनल गेम्स का 37वां संस्करण 26 अक्टूबर यानी आज से 9 नवंबर के बीच गोवा में खेला जाएगा। यह पांच शहरों में आयोजित होंगे जिसमें मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें- Asian Para Games: सुमित अंतिल के बाद सुंदर ने जैवलिन में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत की झोली में आए 5 मेडल
नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण के आयोजन स्थल क्या हैं?
नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण के मुकाबले कई स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसमें कैंपल इंडोर स्टेडियम नेटबॉल, कबड्डी और टेबल टेनिस की मेजबानी करेगा, जबकि एथलेटिक्स स्पर्धाएं और रग्बी बम्बोलिम एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले जाएंगे।
मीरामार बीच (वार्का बीच) पर हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और मिनी-गोल्फ होंगे। इसके अलावा गोल्फ और साइकिलिंग पूरी तरह से नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण में कौन-कौन से खेल शामिल हैं?
नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण में कुल 43 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें फुटबॉल, रोल बॉल, कलारीपयट्टू और सेपकटाक्रा पहली बार नेशनल गेम्स में खेला जाएगा। इसके अलावा ताइक्वांडो और नौकायन की दोबारा वापसी हो रही है।
पिछले सीजन में योगासन और मलखंब की शुरुआत हुई थी। इस बार भी इसे बरकरार रखा गया है। साल 2022 में सर्विसेज ने बेहतरीन खेल दिखाया था। यहां उसे 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक प्राप्त हुए थे और शीर्ष पर रही थी।
सर्विसेज के बाद महाराष्ट्र ने अपने सफर का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए किया था। महाराष्ट्र की टीम को 39 स्वर्ण, 38 रजत और 63 कांस्य पदक प्राप्त हुए थे। इसके अलावा हरियाणा, कर्नाटक और तमिलनाडु ने टॉप 5 में रहते हुए अपने सफर को समाप्त किया था।
नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण कैसे देख सकते हैं?
नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण को आप डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रमिंग प्रसार भारती यूट्यूब चैनल पर ई-स्ट्रीम के जरिए की जाएगी।
नेशनल गेम्स 2023 के आयोजन से पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 37वें सीजन का उद्घाटन करेंगे।