TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

सऊदी क्लब अल हिलाल से नहीं जुड़ेंगे एम्बाप्पे, 2700 करोड़ के ऑफर को ठुकराया!

नई दिल्ली: फ्रांस के सुपरस्टर फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे सऊदी क्लब अल हिलाल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम्बाप्पे ने सऊदी अरब की टीम अल हिलाल के प्रतिनिधियों से मिलने से इनकार कर दिया। एम्बाप्पे के लिए क्लब ने 300 मिलियन यूरो (332 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की भारी बोली लगाई है। फिलहाल […]

नई दिल्ली: फ्रांस के सुपरस्टर फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे सऊदी क्लब अल हिलाल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम्बाप्पे ने सऊदी अरब की टीम अल हिलाल के प्रतिनिधियों से मिलने से इनकार कर दिया। एम्बाप्पे के लिए क्लब ने 300 मिलियन यूरो (332 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की भारी बोली लगाई है। फिलहाल एम्बाप्पे पीएसजी के लिए खेलते हैं।

अल हिलाल के अधिकारी से नहीं मिले एम्बाप्पे 

अल हिलाल के अधिकारी ब्राजीलियाई फारवर्ड मैल्कॉम के साथ एक समझौते को अंतिम रूप देने के लिए फ्रांस में हैं। वो एमबीप्पे से मिलना चाहते थे। लेकिन एम्बाप्पे ने उनसे मिलने से मना कर दिया। 2018 विश्व कप विजेता ने रियाद स्थित क्लब में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं जताई है और कथित तौर पर रियल मैड्रिड में शामिल होने के इरादे से आगामी सीज़न के अंत में एक फ्री एजेंट बनने की योजना बना रहे हैं।   और पढ़िए – असली राशिद खान कौन? पहचानने में चकरा जाएगा सिर, देखें फोटो रिपोर्टों से पता चलता है कि अगर एमबीप्पे अगली गर्मियों में मुफ्त ट्रांसफर पर रियल मैड्रिड चले जाते हैं तो उन्हें संभावित रूप से 100 मिलियन यूरो साइन-ऑन शुल्क प्राप्त हो सकता है। इसके अतिरिक्त, अगर वह पीएसजी के साथ बने रहना चुनते हैं तो वह सितंबर में 80 मिलियन यूरो बोनस के हकदार होंगे।

रियल मैड्रिड के लिए खेलना चाहते हैं एम्बाप्पे 

पीएसजी एक साल में अनुबंध समाप्त होने पर उसे मुफ्त में छोड़ने के बजाय अब स्टार खिलाड़ी को भुनाने के लिए उत्सुक है। स्थानांतरण शुल्क के संबंध में पीएसजी और अल हिलाल के बीच बातचीत अभी तक किसी समझौते पर नहीं पहुंची है। एमबीप्पे के लिए स्पेन का क्लब रियल मैड्रिड भी रेस में शामिल है। एम्बाप्पे कई बार बोल चुके है की उनके फेवरेट प्लेयर रोनाल्डो हैं और वह भी उन्हीं की तरह रियल मैड्रिड टीम से खेलना चाहते है। लेकिन पिछले साल क्लब के साथ बात नहीं बन पाई थी। एम्बाप्पे 2018 से PSG क्लब से जुड़े हैं। इससे पहले वह फ्रांस के ही दूसरे सबसे बड़े क्लब AS मोनाको से जुड़े थे। PSG ने उन्हें 1400 करोड़ रुपए में अपने क्लब में शामिल किया था।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.