---विज्ञापन---

MLC 2023: असली राशिद खान कौन? पहचानने में चकरा जाएगा सिर, देखें फोटो

MLC 2023: राशिद खान क्रिकेट में बड़ा नाम हैं। अफगानिस्तान का ये स्टार खिलाड़ी दुनिया भर में टी20 लीग खेलता है। अपनी लेग स्पिन से दिग्गज बल्लेबाजों को झटके में फंसाने वाले राशिद इन दिनों अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं। इस लीग के 15वें मुकाबले में कुछ […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 27, 2023 12:07
Share :
Rashid khan
Rashid khan

MLC 2023: राशिद खान क्रिकेट में बड़ा नाम हैं। अफगानिस्तान का ये स्टार खिलाड़ी दुनिया भर में टी20 लीग खेलता है। अपनी लेग स्पिन से दिग्गज बल्लेबाजों को झटके में फंसाने वाले राशिद इन दिनों अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं। इस लीग के 15वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख फैंस कंन्फ्यूज हो जाएंगे।

मेजर लीग क्रिकेट में फैंस उस वक्त चौंक गए जब राशिद खान ने अपने डुप्लीकेट से मुलाकात की। मेजर लीग क्रिकेट की टीम सिएटल ओरकास ने राशिद खान और उनके डुप्लीकेट की फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इस फोटो में सिएटल के स्टार बल्लेबाज नौमान अनवर और एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे राशिद खान नजर आ रहे हैं। इस फोटो में असली राशिद खान को पहचानना मुश्किल है, क्योंकि दोनों की कद काठी और शक्ल काफी मिल रही है।

---विज्ञापन---

सिएटल ओरकास का हिस्सा हैं नौमाल अली

दरअसल, नौमान अली मेजर लीग क्रिकेट में सिएटल ओरकास का हिस्सा हैं। जबकि राशिद एमआई न्यू यॉर्क के लिए खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की टीम का मुकाबला 25 जुलाई को खेला गया, जिसमें नौमान की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में नौमान ने अपनी टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

राशिद खान की टीम को 2 विकेट से मिली हार

राशिद खान की टीम को 2 विकेट से हार मिली। उन्होंने इस मुकाबले में सिएटल के खिलाफ दो विकेट झटके। दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांचक रहा और इसका नतीजा आखिरी ओवर में निकल सका। इसी मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 44 बॉल पर 110 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 27, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें