---विज्ञापन---

Deepak Hooda Catch: मैच का रुख बदलने वाला कैच, ‘सुपरमैन’ बने दीपक हुड्डा, देखें वीडियो

Deepak Hooda Catch: आईपीएल 2023 में हर दिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। बुधवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घरेलू मैदान पर 10 रन से हराया। इस मैच में लखनऊ के अनुभवी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने भी अपने लाजवाब कैच के चलते जमकर सुर्खियां […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 20, 2023 17:22
Share :
Deepak Hooda Catch
Deepak Hooda Catch

Deepak Hooda Catch: आईपीएल 2023 में हर दिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। बुधवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घरेलू मैदान पर 10 रन से हराया। इस मैच में लखनऊ के अनुभवी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने भी अपने लाजवाब कैच के चलते जमकर सुर्खियां बटोरी।

राजस्थान को अंतिम ओवर में 19 रन बनाने थे। गेंदबाजी आवेश खान कर रहे थे। पहली गेंद पर चौका आया, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और देवदत्त पाडिक्कल को आउक कर दिया। आवेश के ओवर की चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल स्ट्राइक पर थे, जोकि इस समय अच्छी लय में चल रहे हैं। जुरेल ने आवेश की गेंद पर मिड विकेट ओर मिड ऑन के बीच में एक हवाई फायर किया। गेंद को अच्छी हाइट ओर डिस्टेंस भी मिला। लेकिन बाउंड्री पर दीपक हुड्डा तैनात थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: लखनऊ की टीम में क्यों नहीं खेल रहे क्विंटन डी कॉक? केएल राहुल ने बताई वजह

‘सुपरमैन’ बने दीपक हुड्डा

बाउंड्री पर तैनात दीपक हुड्डा ने मैच के दबाव वाली स्थिति में छलांग लगाकर एक गजब का कैच लपक लिया। वह बॉउंड्री रोप के काफी ज्यादा नजदीक थे और उनका पैर रोप पर लग सकता था। लेकिन उन्होंने अपना संतुलन बना कर रखा और एक मैच विनिंग कैच पकड़ लिया। इस कैच ने मैच का रुख बदल दिया।

---विज्ञापन---

मैच का हाल

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बोर्ड पर लगा दिए। काइल मेयर्स ने 51 और कप्तान केएल राहुल 39 रन की पारी खेली। जवाब में 155 रन के टारगेट का पिछा करने उतरी राजस्थान 6 विकेट पर 144 रन ही बना पाई और 10 रन से मैच हार गई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 20, 2023 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें