---विज्ञापन---

Lionel Messi: शनिवार को PSG के लिए आखिरी मैच खेलेंगे मेसी, दो साल में ही लिया क्लब छोड़ने का फैसला

नई दिल्ली: फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर्स में से एक लियोनल मेसी ने जून नें कांट्रेक्ट खत्म होने के बाद क्लब छोड़ने का फैसला किया है। इसकी पुष्टि क्लब के मुख्य कोच क्रिस्टोफे गाल्टियर ने की है। अर्जेंटीना […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 25, 2024 16:20
Share :
Lionel Messi PSG

नई दिल्ली: फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर्स में से एक लियोनल मेसी ने जून नें कांट्रेक्ट खत्म होने के बाद क्लब छोड़ने का फैसला किया है। इसकी पुष्टि क्लब के मुख्य कोच क्रिस्टोफे गाल्टियर ने की है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी शनिवार को क्लेरमोंट के खिलाफ पीएसजी के लिए अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

मेसी ने नए कांट्रेक्ट पर नहीं किया साइन

पेरिस सेंट जर्मेन के साथ मेसी का करार इस साल जून में समाप्त हो जाएगा। पीएसजी ने मेसी के सामने नए कॉन्ट्रैक्ट रखे थे, लेकिन अर्जेंटीना के कप्तान ने उस पर साइन नहीं किया। गाल्टियर ने बताया कि मेसी क्लेरमोंट फुट के खिलाफ पीएसजी के लिए आखिरी मैच खेलेंगे। यह पीएसजी का इस सीजन का आखिरी लीग-वन मैच भी होगा।

---विज्ञापन---

मुझे फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कोचिंग देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ -गाल्टियर

वहीं टीम के कोच गाल्टियर ने कहा कि – मुझे फुटबॉल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कोचिंग देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पार्स डेस प्रिंसेस में क्लेरमोंट के खिलाफ मैच उनका आखिरी मैच होगा। मुझे उम्मीद है कि उन्हें वहां शानदार फेयरवेल दिया जाएगा। इस साल वह हमेशा हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी टिप्पणी या आलोचना उचित है। उन्होंने हमेशा टीम के हित में काम किया। पूरे सीजन में उनके साथ रहना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।”

मेसी का बेहतरीन प्रदर्शन

मेसी ने 2021 में बार्सिलोना का साथ छोड़कर पीएसजी के से दो साल का करार किया था। उन्होंने क्लब के लिए 21 गोल और 20 असिस्ट किए हैं। उनका अनुबंध 30 जून को समाप्त होगा। किलियन एम्बाप्पे और नेमार के साथ, उन्होंने फ्रांस की राजधानी में बिताए दोनों सत्रों में PSG को Ligue 1 खिताब जीतने में मदद की। हालांकि, चैंपियंस लीग से बैक-टू-बैक राउंड-ऑफ-16 से बाहर होने का मतलब था कि क्लब की पहले यूरोपीय खिताब की तलाश जारी है।

---विज्ञापन---

 

 

(Klonopin)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 02, 2023 09:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें