TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Lausanne Diamond League 2022: लौटते ही छा गए नीरज चोपड़ा, लुसाने डायमंड लीग में फेका ऐतिहासिक थ्रो, देखें वीडियो

नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा चोट के बाद लौटते ही छा गए। नीरज ने धमाकेदार वापसी की है। उन्होंने शुक्रवार को 89.08 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग मीट का टाइटल जीत लिया है। इसके साथ ही वे डायमंड लीग मीटिंग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज ने इसी के […]

नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा चोट के बाद लौटते ही छा गए। नीरज ने धमाकेदार वापसी की है। उन्होंने शुक्रवार को 89.08 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग मीट का टाइटल जीत लिया है। इसके साथ ही वे डायमंड लीग मीटिंग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज ने इसी के साथ 7-8 सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। अभी पढ़ें Lausanne Diamond League 2022: पहले ही प्रयास में नीरज चोपड़ा ने लगाया 89.08m पर निशाना नीरज ने पहले प्रयास में 89.08 मीटर दूर भाला फेंका भारतीय स्टार ने हंगरी के बुडापोस्ट में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप 2023 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। नीरज ने पहले प्रयास में 89.08 मीटर दूर भाला फेंका, यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान चोट लगी थी। इस इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन एंजरी की बात पता लगी। ऐसे में नीरज चोपड़ा को एक महीने के आराम की सलाह दी गई। इसके चलते वे कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अभी पढ़ें Asia Cup 2022: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, तूफानी गेंदबाज मोहम्मद वसीम बाहर, ये गेंदबाज होगा रिप्लेसमेंट दूसरे स्थान पर रहे जैकब वाडलेज्च नीरज के बाद दूसरे स्थान पर टोक्यो ओलंपिक में रजत जितने वाले जैकब वाडलेज्च रहे। जैकब ने 85.88 मीटर की थ्रो लगाई। नीरज चोपड़ा से सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89. 94 मीटर है। चोपड़ा ने ये थ्रो स्टॉकहोम डायमंड में फेंका था। पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा डायमंड लीग का कोई खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. साथ ही वह डायमंड लीग के फाइनल में भी जगह बनाने वाले पहले इंडियंस हैं। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---