---विज्ञापन---

केन विलियमसन की चोट न्यूजीलैंड के लिए पड़ी भारी, वर्ल्ड कप 2023 से हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान घुटने में गंभीर चोट लगने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन स्वदेश लौट गए हैं। अब खबर आ रही है कि उनके घुटने का ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऐसे में उनका भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप में नहीं खेलने की संभावना है। गुरुवार को […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 6, 2023 10:57
Share :
Kane Williamson
Kane Williamson

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान घुटने में गंभीर चोट लगने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन स्वदेश लौट गए हैं। अब खबर आ रही है कि उनके घुटने का ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऐसे में उनका भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप में नहीं खेलने की संभावना है।

गुरुवार को एक बयान में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पुष्टि की है कि विलियमसन के दाहिने घुटने की चोट गंभीर है और उनका सर्जरी होगा। मंगलवार को स्कैन के बाद पता चला कि उन्हें सर्जरी की जरुरत है। अगले तीन हफ्ते में उनके घुटने की सर्जरी होगी। इस ऑपरेशन के बाद उन्हें ठीक होने में 6 महीने का समय लग सकता है।

---विज्ञापन---

वर्ल्ड में विलियमसन के खेलने की संभावना कम

एनजेडसी ने कहा कि अपेक्षित रिहैबिलिटेशन समय को देखते हुए यह संभव नहीं है कि विलियमसन अक्टूबर और नवंबर में न्यूजीलैंड को विश्व कप दिलाने के लिए फिट होंगे। विलियमसन ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में मुझे काफी समर्थन मिला है और इसके लिए मैं गुजरात टाइटन्स (आईपीएल में) और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं। स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोट लगना निराशाजनक है लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है।

दसून शानका गुजरात टाइटंस में हुए शामिल

चोटिल केन विलियमसन की जगह गुजरात टाइटंस ने श्रीलंका के ऑलराउंडर दसून शानका को शामिल किया है। विलियमसन अहमदाबाद में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मैच में घुटने की चोट के कारण चोटिल हो गए थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 06, 2023 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें