---विज्ञापन---

Hockey Asia Cup 2023 IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाकर रचा इतिहास, बन गई ऐसा करने वाली पहली टीम

नई दिल्ली: भारत की जूनियर हॉकी टीम ने एशिया कप जीत लिया है। ओमान के सालालाह में खेले गए जूनियर मेंस एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 2-1 से हराया। अंगद बीर सिंह के 13वें और और अरिजीत […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 2, 2023 18:20
Share :
Junior Hockey Asia Cup 2023 IND vs PAK
Junior Hockey Asia Cup 2023 IND vs PAK

नई दिल्ली: भारत की जूनियर हॉकी टीम ने एशिया कप जीत लिया है। ओमान के सालालाह में खेले गए जूनियर मेंस एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 2-1 से हराया। अंगद बीर सिंह के 13वें और और अरिजीत सिंह हुंदल के 20वें मिनट में शुरुआती गोल करने के बाद टीम इंडिया पूरे मैच में आगे रही। गोलकीपर शशिकुमार मोहिथ होनेनहल्ली शानदार बचाव करते हुए भारतीय टीम की इस बढ़त को बरकरार रखा। हालांकि पाकिस्तान टीम एक गोल करने में कामयाब रही, लेकिन अंतत: भारतीय टीम ने बढ़त बरकरार रखते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया।

सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम 

इस जीत के साथ भारत ने जूनियर एशिया कप में सबसे ज्यादा खिताब जीत का नया रिकॉर्ड बनाया। टीम के पास अब चार टाइटल हो गए हैं। इससे पहले टीम ने 2004, 2008 और 2015 में खिताब जीता था। इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ा, जिसने 3 बार 1988, 1992, 1996 में टूर्नामेंट जीता था।

---विज्ञापन---

8 साल बाद किया गया आयोजन 

इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 साल बाद किया गया था। इससे पहले ये टूर्नामेंट 2015 में मलेशिया में खेला गया था। सीजन में भारतीय टीम लय में दिखी और एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया पर 9-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। जबकि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 6-2 से हराया था। उत्तम सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप-मुकाबलों में भारत ने चार मुकाबले खेले, जिसमें उसे तीन में जीत मिली, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, थाईलैंड, जापान और चीनी ताइपे की टीमें शामिल रहीं।

अनुराग ठाकुर ने दी बधाई 

टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा- जूनियर पुरुष हॉकी टाइटल जीतने के लिए टीम इंडिया ने फाइनल में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। डिफेंडिंग चैंपियंस ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए पाकिस्तान (2-1) के खिलाफ शानदार जीत के साथ अपना दबदबा कायम रखा।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 02, 2023 06:20 PM
संबंधित खबरें