नई दिल्ली: भारत की जूनियर हॉकी टीम ने एशिया कप जीत लिया है। ओमान के सालालाह में खेले गए जूनियर मेंस एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 2-1 से हराया। अंगद बीर सिंह के 13वें और और अरिजीत सिंह हुंदल के 20वें मिनट में शुरुआती गोल करने के बाद टीम इंडिया पूरे मैच में आगे रही। गोलकीपर शशिकुमार मोहिथ होनेनहल्ली शानदार बचाव करते हुए भारतीय टीम की इस बढ़त को बरकरार रखा। हालांकि पाकिस्तान टीम एक गोल करने में कामयाब रही, लेकिन अंतत: भारतीय टीम ने बढ़त बरकरार रखते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया।
सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम
इस जीत के साथ भारत ने जूनियर एशिया कप में सबसे ज्यादा खिताब जीत का नया रिकॉर्ड बनाया। टीम के पास अब चार टाइटल हो गए हैं। इससे पहले टीम ने 2004, 2008 और 2015 में खिताब जीता था। इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ा, जिसने 3 बार 1988, 1992, 1996 में टूर्नामेंट जीता था।
India Reigns Supreme! 🥇🏆#TeamIndia🇮🇳 puts up a dominant performance in the final to win the Junior Men's Hockey 🏑 #AsiaCup2023 !
Defending Champions asserted their dominance with a fantastic victory against Pakistan (2-1), remaining undefeated throughout the tournament. 👏… pic.twitter.com/tU4tFIq2JQ
---विज्ञापन---— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) June 2, 2023
8 साल बाद किया गया आयोजन
इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 साल बाद किया गया था। इससे पहले ये टूर्नामेंट 2015 में मलेशिया में खेला गया था। सीजन में भारतीय टीम लय में दिखी और एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया पर 9-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। जबकि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 6-2 से हराया था। उत्तम सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप-मुकाबलों में भारत ने चार मुकाबले खेले, जिसमें उसे तीन में जीत मिली, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, थाईलैंड, जापान और चीनी ताइपे की टीमें शामिल रहीं।
अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा- जूनियर पुरुष हॉकी टाइटल जीतने के लिए टीम इंडिया ने फाइनल में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। डिफेंडिंग चैंपियंस ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए पाकिस्तान (2-1) के खिलाफ शानदार जीत के साथ अपना दबदबा कायम रखा।