Mary Waldron: आयरलैंड महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैरी मैरी वाल्ड्रोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। साल 2010 में डेब्यू करने वाली इस खिलाड़ी ने आयरलैंड के लिए 13 साल तक क्रिकेट खेला। 39 साल की मैरी वाल्ड्रोन एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने पूरा करियर में 148 शिकार किए हैं।
39 साल की Mary Waldron ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के बाद संन्यास लेने वाली थीं, लेकिन चोट के कारण वह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। लिहाजा उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
संन्यास का ऐलान करते हुए मैरी वाल्ड्रोन ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही भावनात्मक समय है, लेकिन मैंने जो हासिल किया है उस पर मुझे बहुत गर्व है। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने के लिए क्रिकेट आयरलैंड के कर्मचारियों और कोचों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरी यात्रा को आकार देने और हर तरह से मेरा समर्थन करने के लिए थैंक्यू’
The Ireland women's star has decided to call it quits after a 13-year-long international career.
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/L9chzBu2Nv
— ICC (@ICC) July 28, 2023
मैरी वाल्ड्रोन ने संन्यास का ऐलान करते वक्त अपने माता-पिता के योगदान को सलाम किया। उन्होंने कहा कि जब भी मुझे जरूरत हुई तो विशेष रूप से, मां और पिताजी ने हमेश साथ दिया। यह दोनों दुनिया में सबसे अच्छे समर्थक हैं। इसके लिए दोनों को धन्यवाद।
कोच ने की तारीफ
आयरलैंड की कप्तान लौरा डेलानी ने वाल्ड्रॉन को लेकर कहा मैं उन्हें बहुत याद करूंगी। लेकिन इस वक्त हमें अभी जश्न मनाने की कोशिश करनी चाहिए। कोच एड जॉयस ने भी वाल्ड्रॉन की तारीफ की। उन्होंने कहा वह एक ऐसी खिलाड़ी थीं, जिन्हें आप हमेशा टीम में चाहते हैं।
मैरी वाल्ड्रॉन का क्रिकेट करियर
मैरी वाल्ड्रोन ने अब तक 56 वनडे खेले। उन्होंने इस दौरान 481 रन बनाए। वह टी20 के 88 मैचों में 531 रन बना चुकी हैं। उनका टी20 में हाई स्कोर 55 रन नाबाद रहा। हैरानी की बात ये है कि इस खिलाड़ी ने दोनों फॉर्मेट में एक भी छक्का नहीं लगाया है।