IPL 2023: आईपीएल 2023 के 65 वें मुकाबले में विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर ऐसा कारनामा किया जो इस लीग के इतिहास में अब तक नहीं हुआ था। इन दोनों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शतक ठोका। ये पहला मौका था जब आईपीएल के इतिहास में एक ही मैच की दोनों पारियों से शतक आया हो।
दरअसल, 65वां मुकाबला हैदराबाद में खेला गया, जिसमें SRH ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवर में ही टारगेट चेस कर लिया। हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 51 में 104 रनों पारी खेली, जबकि आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 63 बॉल पर 100 रन बनाए। ये पहली बार हुआ जब दोनों पारियों से एक ही मैच में शतक बने।
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने पहली बार किया था कारनामा
इससे पहले साल 2016 में आरसीबी के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम के लिए शतक लगाए थे। सामने गुजरात लायंस की टीम थी। उस मैच में विराट-डीबी के बीच 200 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई थी। विराट कोहली ने केवल 55 गेंद पर 109 रन की पारी खेली, जबकि एबी डिविलियर्स ने 52 गेंद पर ही 129 रन ठोक दिए थे। ये पहली बार था, जब मैच में और आईपीएल की एक पारी में दो शतक लगे हों। आरसीबी ने इस मैच में 248 रन बनाए थे और 144 रनों से मैच जीता था।
वॉर्नर- बेयरस्टो कर चुके हैं ये कमाल
कोहली और एबी डिविलियर्स के बाद साल 2019 में जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने हैदराबाद के लिए एक ही मैच 2 शतक लगाए थे। उस मैच में हैदराबाद ने टीम आरसीबी के खिलाफ 213 रन बनाए थे। और यह मुकाबला 118 रनों से अपने नाम कर लिया था। जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेंद पर 114 जबकि डेविड वार्नर ने 55 गेंद पर 100 रन बनाए थे।