IPL 2023: आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगी। पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। धोनी की टीम में इस बार इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जुड़े हैं। सुपर किंग्स ने 31 वर्षीय स्टार को पिछले दिसंबर में हुई नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
हालांकि, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा बेन स्टोक्स के टीम में शामिल होने से हैरान हैं। अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर एक वीडियो के दौरान चोपड़ा ने कहा कि स्टोक्स सीधे आक्रामक होने के बजाय अपनी पारी को बिल्ड करना पसंद करते हैं। सुपर किंग्स के पास पहले से ही रुतुराज गायकवाड़ के रूप में ऐसा खिलाड़ी मौजूद है।
और पढ़िए – ODI World Cup: भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, फिर भी खेलेगी वनडे वर्ल्ड कप, जानिए कैसे
‘गायकवाड़ को करनी होगी तेज शुरुआत’
आकाश चोपड़ा ने कहा- जैसा कि हमने विश्व कप में भी देखा वह अपना समय बीच में लेना पसंद करता है। वह नंबर 3 पर भी बेहतर खेलते हैं और आईपीएल में उनका एकमात्र शतक तब आया जब उन्होंने क्रम में ऊपर बल्लेबाजी की। इसलिए यह समझना कठिन है कि वहां क्या हो रहा है। रॉबिन उथप्पा अब नहीं है, तो क्या वे उसके विकल्प की तलाश कर रहे थे?
गायकवाड़ पर आगे बोलते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि युवा खिलाड़ी को अपने खेल में और अधिक आक्रामकता लाने की आवश्यकता है। वह धीमी शुरुआत करते हैं और पारी को आगे बढ़ाते हुए गति पकड़ता है। लेकिन डीजल इंजन के दिन लद गए, हमारे पास अब ईवी हैं। रुतुराज को एक इलेक्ट्रिक वाहन बनना है।
और पढ़िए – IPL के बाद पाकिस्तान की फ्लाइट पकड़ेगा LSG का ये दिग्गज, PCB कोच बनाने के लिए तैयार
2021 में गायकवाड़ ने मचाई थी तबाही
स्टोक्स ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अपना एकमात्र आईपीएल शतक 2017 सीज़न के दौरान गुजरात लायंस के खिलाफ बनाया था। जबकि गायकवाड़ का 2021 में एक शानदार सीजन थासजब उन्होंने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। 14 मैचों में सलामी बल्लेबाज ने 126.46 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By