IPL 2023: कोलकाता के ईडन गार्डन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। KKR अपना पहला मुकाबला हार चुकी है, जबकि RCB को पहले मैच में जीत मिली थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच कड़ा होने की उम्मीद है। कोलकाता के दो खिलाड़ियों के लिए यह मैच खास साबित होने वाला है। दोनों ही खिलाड़ी इस मैच को अपने करियर का यादगार मैच भी बनाना चाहेंगे।
सुनील नरेन का 150वां मैच
आईपीएल में अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों को नचाने वाले सुनील नरेन के लिए आज का मैच अहम यह है, क्योंकि यह उनके आईपीएएल करियर का 150वां मैच है। सुनील नरेन ने अब तक सभी मैच कोलकाता की टीम की तरफ से ही खेले हैं। यानि वह 150वां मैच एक टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी बनेंगे। सुनील नरेन ने 149 मैचों में 153 विकेट निकाले हैं, जिसमें 19 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ट हैं, उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप भी जीता है।
आंद्रे रसेल का 100वां मैच
सुनील नरेन के अलावा उनके जोड़ीदार आंद्रे रसेल के लिए भी आज का मैच अहम है। रसेल आज आईपीएल में अपना 100वां मैच खेलेंगे। रसेल ऐसे चौथे खिलाड़ी बनेंगे जो आईपीएल में 100वां मैच खेलेंगे। रसेल ने केकेआर को कई अहम मैच भी जिताए हैं। उन्होंने आईपीएल में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि 89 विकेट भी निकाले है। उन्होंने केकेआर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी मैच खेले हैं।
जीत की राह पर लौटना चाहेगी KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में वह दूसरे मैच में जीत हासिल करके जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी। कोलकाता के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह नीतीश राणा टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पहले मैच में कोलकाता को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।