IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। मैच में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में जीत दर्ज की। ये पंजाब किंग्स की इस सीजन की छठी हार थी ऐसे में टीम के कप्तान शिखर धवन इससे काफी निराश दिखे। उन्होंने इसके पीछे अच्छे स्पिनर की कमी बताई।
हमनें अच्छी बल्लेबाजी की – धवन
इस मैच में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी तो ठीक रही लेकिन गेंदबाजी में वे एक बार फिर से फेल रहे। टीम की पिछले तीन मैचों से यही परेशानी रही है। इसे लेकर शिखर धवन ने भी मैच के बाद जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘बुरा लग रहा है, बेशक अच्छा नहीं लग रहा, हम मैच हार गए। बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं, लगा कि हमारा कुल योग अच्छा है। अंत में, वे अच्छा खेले। अर्शदीप का यह एक शानदार प्रयास था, जिस तरह से उन्होंने पिछले गेम से वापसी की है। सारा श्रेय उन्हें जाता है कि वह खेल को आखिरी गेंद तक ले गए।’
और पढ़िए – MI vs RCB: मुंबई के खिलाफ जीत का ‘चौका’ जड़ने उतरेगी आरसीबी, वानखेड़े में रोहित का शानदार रिकॉर्ड, देखें संभावित प्लेइंग 11
उन्होंने आगे कहा कि – ‘मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं है, यही वह जगह है जहां हम बाएं हाथ के बल्लेबाजों के आने पर कुछ रन लुटा रहे हैं। यह विकेट टर्न भी दे रहा था, वहीं हमने हिट लिया।’
मैच का लेखा- जोखा
मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने पॉवरप्ले 53 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में शिखर धवन ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला। आखिरी ओवरों में शाहरुख खान (21*) और हरप्रीत बरार (17*) ने 16 गेंदों में 40 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
और पढ़िए – KKR vs PBKS: ‘मुझे इसकी आदत हो गई है…’, आखिरी बॉल पर मैच जिताकर बोले रिंकू सिंह
जवाब में केकेआर से नितीश राणा ने अर्धशतक (51) लगाकर संघर्ष किया। आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल (42) और रिंकू सिंह (21*) ने जीत दिला दी।