IPL 2020: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का सफर पहले क्वालिफायर में मुंबई के हाथों मिली हार के साथ ही खत्म हो गया है। इस हार के बाद लखनऊ टीम के सभी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट रहे हैं। आईपीएल से जाते-जाते लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने टीम के मेंटोर गौतम गंभीर की तारीफ में बड़ी बात कही है।
नवीन ने की गौतम गंभीर की तारीफ
नवीन उल हक ने कहा कि ‘मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है और उनका काफी सम्मान करता हूं। नवीन उल हक के मुताबिक हर कोई अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करता है और गौतम गंभीर भी करते हैं। नवीन ने गौतम गंभीर को भारत का लीजेंड करार दिया है।
अपने प्लेयर का सपोर्ट करना चाहिए
मुंबई के खिलाफ मैच के बाद नवीन ने कहा कि ‘मेंटर, कोच, प्लेयर या किसी और को हर किसी को अपने खिलाड़ी को सपोर्ट करना चाहिए। मैं मैदान में अपने साथी खिलाड़ी के लिए खड़ा रहूंगा और दूसरों से भी यही उम्मीद करता हूं। गौतम गंभीर भारत के लेजेंडरी प्लेयर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट को उन्होंने काफी कुछ दिया है।’
गंभीर से काफी कुछ सीखा है
नवीन ने आगे कहा कि ‘एक मेंटर, एक कोच और क्रिकेट के लेजेंड के तौर पर मैं उनका काफी सम्मान करता हूं और उनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। मैदान के अंदर और बाहर किस तरह से अपने क्रिकेट को लेकर सजग रहना चाहिए, मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।’
विराट से हुई थी तीखी नोकझोंक
ये वही नवीन उल हक हैं, जो आरसीबी के खिलाफ 1 मई को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली से भिड़ गए थे। दोनों के बीच खूब बहस हुई थी। इसके बाद गंभीर भी नवीन उल हक के सपोर्ट में आ गए थे और उनकी विराट कोहली से लड़ाई हो गई थी। बाद में टीम के साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग-थलग किया था। विराट कोहली से विवाद के बाद नवीन उल हक को काफी ट्रोल भी किया गया और स्टेडियम में उनके सामने कई बार कोहली-कोहली के नारे लगे।
Edited By