LSG Vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तहत शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में 3 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के 3 बल्लेबाज 45 रन पर गिर गए, लेकिन सिकंदर रजा और निचले क्रम पर शाहरुख खान की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने ये मैच जीत लिया। रजा ने 41 गेंदों में 57 और शाहरुख खान ने 10 गेंदों में 23 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। मैट शॉर्ट ने 34 और हरप्रीत सिंह ने 22 रन की पारी खेली। इस मैच में शिखर धवन चोट के चलते बाहर रहे। उनकी जगह सैम कुरेन ने कप्तानी की।
🚨 Toss Update 🚨@PunjabKingsIPL elect to field first against @LucknowIPL.
Follow the match ▶️ https://t.co/OHcd6VfDps#TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/LVduZ8zRP1
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।