IPL 2023: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन मुंबई में नेट्स सेशन में पहुंचे। नेट्स में ईशान के लंबे-लंबे शॉट्स लगाए। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2023 सीजन से पहले अपने बल्ले की धार को चेक कर रहे थे।
वह चिलचिलाती गर्मी में काफी आक्रामक शॉट खेलते नजर आए। बाद में उन्हें बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड के साथ बातचीत करते देखा गया। किशन ने कहा, “जाहिर तौर पर अपने सभी साथियों के साथ वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है।
एमआई सोशल मीडिया हैंडल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई मुझ पर मेहरबान था। क्योंकि मुझे देर हो गई थी। चैपी (स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच पॉल चैपमैन) का विशेष धन्यवाद, जिन्होंने मुझे ज्यादा नहीं दौड़ाया।
और पढ़िए – IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए रोहित शर्मा की धाकड़ तैयारी, आगे बढ़कर खेल रहे दमदार शॉट्स, देखें वीडियो
Good to be 🔙 💙
💣 Ishan चा पहिला session back with the team 💪#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @ishankishan51 MI TV pic.twitter.com/VfmQGlriWs
---विज्ञापन---— Mumbai Indians (@mipaltan) March 28, 2023
पिछले सीजन में अच्छा नहीं कर पाई थी MI
किशन ने पिछले साल के आईपीएल में 418 रन बनाए थे। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट निचले स्तर पर था। पिछले सीजन में बाएं हाथ के बल्लेबाज और रोहित शर्मा नहीं चले थे। मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी।
और पढ़िए – NCA पहुंचे श्रेयस अय्यर, WTC Final को लेकर लिया बड़ा फैसला
रोहित ले सकते हैं कुछ मैचों में रेस्ट
रोहित शर्मा वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इस सीजन के कुछ आईपीएल मैच बाहर बैठ सकते हैं और उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। आईपीएल फाइनल के एक हफ्ते बाद लंदन में द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और अक्टूबर-नवंबर में घर पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के साथ भारत का एक व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By