---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘कुछ गलत कर रहा हूं…’ KL Rahul ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर पहली जीत हासिल की है। टीम ने राजस्थान को उसके होम ग्राउंड में 10 रन से हराया। लीग में दोनों के बीच यह तीसरा मुकाबला था। मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए केएल राहुल को चोट लगी। अपने चोट पर अपडेट देते हुए […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 20, 2023 10:39
Share :
kl rahul
kl rahul

IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर पहली जीत हासिल की है। टीम ने राजस्थान को उसके होम ग्राउंड में 10 रन से हराया। लीग में दोनों के बीच यह तीसरा मुकाबला था। मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए केएल राहुल को चोट लगी। अपने चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि मेरी चोट ठीक है।

‘कुछ गलत कर रहा हूं’

केएल राहुल ने कहा कि मैं अपने ही साथी खिलाड़ी के एक थ्रो से टकरा गया, इसलिए स्पष्ट रूप से कप्तान के रूप में कुछ गलत कर रहा हूं। केएल को चोट 11वें ओवर में लगी थी। लेकिन कुछ देर बाद वो मैदान पर फील्डिंग करते दिखे।

और पढ़िए – IPL 2023: लखनऊ की टीम में क्यों नहीं खेल रहे क्विंटन डी कॉक? केएल राहुल ने बताई वजह

‘हमने 10 रन कम बनाए थे’

केएल राहुल ने मैच के बारे में आगे कहा ’10 ओवर के बाद मुझे और काइल को मैसेज मिला था कि इस ट्रैक पर 160 रन का टोटल अच्छा होगा। उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाया। हम 10 रन कम बना पाए लेकिन गेंद से भरपाई कर ली। कोई ओस नहीं थी। हमने कल यहां मैच खेला और देखा कि 180 एक पार स्कोर होगा, लेकिन बोल्ट के पहले ओवर के बाद मैंने और काइल ने बातचीत की और महसूस किया कि यह 180 वाली विकेट नहीं है। गेंद थोड़ी नीची रह रही थी। इसलिए हमने पावरप्ले में खुद को समय दिया। हो सकता है कि अगर हम थोड़ा और बेहतर खेलते तो हमें 170 रन भी मिल जाते।

और पढ़िए – IPL 2023: ‘अगले मैच में भी जगह पक्की…’, फिर फेल हुए पराग, फैंस का फूटा गुस्सा 

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके। कप्तान केएल राहुल 39 रन की पारी खेली।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 20, 2023 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें