IPL 2023: आईपीएल 2023 के आगाज के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से एक से बढ़कर एक कुल 9 छक्के निकले। मैदान के चारों तरफ ऋतुराज ने रन बनाए। इस पारी से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने ऋतुराज की सिक्स हिटिंग पर बड़ा बयान दिया है।
कुंबले ने ऋतुराज की पारी पर दिया ये बयान
ऋतुराज गायकवाड़ द्वारा लगाए गए 9 छक्कों पर पूर्व कप्तान अनिल कुंबले में मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘यह काफी बड़ा नंबर है। इतने तो मैंने अपने करियर में ही लगाये होंगे। ऋतुराज को आप छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में नहीं मानते, लेकिन उन्होंने बड़ी सफाई से सभी शॉट खेले। उनकी बल्लेबाजी से नहीं लगा कि वह जबरदस्ती या फिर ताकत का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं।’
#riturajgaikwad hitting the first boundary at #IPL2023 pic.twitter.com/jqaEutwVYh
— Stump Talk (@Stumptalktous) March 31, 2023
---विज्ञापन---
क्रिस गेल ने भी तारीफ की
अनिल कुंबले के अलावा तूफानी खिलाड़ी रहे क्रिस गेल ने भी ऋतुतराज की जमकर तारीफ की। गेल ने जियो सिनेमा के शो पर कहा कि, ‘हां, उन्होंने आज रात आईपीएल के पहले मैच में अपनी बल्लेबाजी से आग लगा दी है। उन्होंने आसानी के साथ अपने सभी शॉट खेले। वह निश्चित रूप से शतक के हकदार थे। उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। दो युवा बल्लेबाज, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने सच में अच्छी बल्लेबाजी की।’
ऋतुराज ने लगाए 4 चौके 9 छक्के
आपको बता दें कि पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया, जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात विनर रही। भले ही सीएसके यह मैच हार गई हो, लेकिन इस टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने सभी क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया। ऋतुराज ने 92 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।