नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में ट्रॉफी दिलाने वाले प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर शनिवार को कयासों का दौर शुरू हो गया। दरअसल, ये चर्चा उस वक्त शुरू हुई जब गुजरात टाइटंस ने एक ट्वीट कर शुभमन गिल को भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जीटी ने ट्वीट कर कहा- यह हमेशा याद करने वाली यात्रा रही है। हम आपको आपके अगले प्रयास के लिए शुभकामनाएं देते हैं। शुभमन गिल ने इसके जवाब में इमोजी ट्वीट की हैं। हालांकि उन्होंने टीम छोड़ दी है या फिर ये किसी एड कैंपेन का हिस्सा है? इसे लेकर कयास शुरू हो गए हैं।
It’s been a journey to remember. We wish you all the best for your next endeavour, @ShubmanGill!#AavaDe
---विज्ञापन---— Gujarat Titans (@gujarat_titans) September 17, 2022
इस बीच आईपीएल के अगले सीजन से पहले उन्हें एक टीम से बुलावा आ गया है। गुजरात टाइटंस के ट्वीट करने के महज आधा घंटे बाद ही उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से बुलावा आ गया। केकेआर ने ट्वीट कर कहा- वापसी पर स्वागत है शुभमन गिल। यह हमेशा से ही होना था। केकेआर ने हाल ही में घोषणा की थी कि पिछले सीजन के रणजी ट्रॉफी विजेता कोच चंद्रकांत पंडित को ब्रैंडन मैकुलम की जगह अपना मुख्य कोच बनाया है।
https://twitter.com/kkriders__/status/1571091756669894665?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1571091756669894665%7Ctwgr%5E7f1bfd9b7460f239f01a0378287114d6b4be96c9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fcricket%2Fipl-2023-shubman-gill-and-gujarat-titans-part-ways-batter-back-with-kolkata-knight-rider-2511285.html
सीएसके से जुड़ सकते हैं!
हालांकि यह तय नहीं है कि शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस छोड़ी है या नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि उनके लिए कई टीमों में जगह खाली है। रॉबिन उथप्पा के सीएसके छोड़ने के बाद शुभमन गिल इस फ्रेंचाइजी को भी जॉइन कर सकते हैं। इसके साथ ही रवींद्र जडेजा को लेकर भी सीएसके में असमंजस की स्थिति है, यदि जडेजा हटते हैं तो गिल आ सकते हैं।
गुजरात टाइटंस के साथ गिल का सीजन अच्छा रहा। उन्होंने आईपीएल 2022 में 132.33 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 16 मैचों में 483 रन बनाए। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो अब उन्होंने अपने सभी 74 मैचों में 32.20 की औसत के साथ कुल 1900 रन बना लिए हैं। गिल ने 2018 में आईपीएल में पदार्पण किया और हर दिन बेहतर और बेहतर होते जा रहे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि भारतीय चयनकर्ता इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज को अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में शिखर धवन के साथ भारत के लिए ओपनिंग के लिए तैयार कर रहे हैं।