India vs West indies: आज से वेस्टइंडीज और भारतीय क्रिकेट टीम के बाद पांच मैचों की टी- 20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 त्रिनिदाद के नए बने ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में होना है। रात 8 बजे से मैच शुरू होगा।
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में विंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था, जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं। वहीं विंडीज वनडे में मिली हार के बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
भारतीय टीम में दिग्गज बल्लेबाजों की वापसी
वनडे सीरीज की अपेक्षा टी20 सीरीज के लिए भारत ने बिल्कुल अलग टीम भेजा है और कप्तान रोहित शर्मा समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है। रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की वापसी से टीम इंडिया मजबूत होगी। वहीं, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
All Set For The T20Is! 🙌
ARE YOU READY❓#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/oWjEKyUdac
— BCCI (@BCCI) July 28, 2022
निकोलस पूरन के पास पिंच हिटर्स
भारत से वनडे सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान निकोलस पूरन टी20 सीरीज में मजबूत वापसी करना चाहेंगे। वेस्टइंडीज के पास पिंच हिटर्स और टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की पूरी फौज है। ऐसे में कैरेबियाई टीम को टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कप्तान पूरन, शिमरोन हेटमायर और रावमेन पॉवेल के अलावा कायले मायर्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।
क्या बारिश बिगाड़ सकती है खेल?
भारत-वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में हुई वनडे सीरीज का तीसरा मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. अब टी20 सीरीज में भी बारिश खलल डाल सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो त्रिनिदाद में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है। पहले टी20 के दौरान बारिश की आशंका है।
Sound 🔛 🔊#TeamIndia captain @ImRo45 warming up in the nets ahead of the 1st #WIvIND T20I. 👌 👌 pic.twitter.com/0V5A70l2EY
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022
बारिश की आशंका 80 फीसदी
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिनिदाद में दिन भर बादल लगे रहेंगे और बारिश की आशंका 80 फीसदी है। हवा की रफ्तार 28 किमी प्रति घंटा रह सकती है और दिन भर में करीब 4 मिमी तक बारिश हो सकती है। इसका सीधा असर पहले टी20 पर पड़ सकता है।
ज्यादा रन बनते हैं इस मैदान पर
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 तारौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक इस मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है। हालांकि कैरेबियन प्रीमियर लीग के 31 मैच खेले गए हैं। इस ग्राउंड पर 7.40 रन प्रति ओवर से बने हैं। यानी आउट फील्ड तेज है। यानी इस विकेट पर खूब रन बनते हैं।
पिच से किसे मदद मिलेगी?
मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। वहीं, बीच के ओवर में स्पिन गेंदबाज अपना असर दिखा सकते हैं। दोनों ही टीमों के लिए यह मैदान नया है, ऐसे में टॉस जीतना अहम साबित हो सकता है.
भारतीय टी20 स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।
विंडीज टी20 स्क्वॉड
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें