IND vs PAK: शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में पाकिस्तानी टीम का बुरा हाल है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 45.5 ओवर में 191 रन बनाए। इस आसान लक्ष्य को पीछा करने उतरी भारतीय टीम मजबूत स्थिती में नजर आ रही है। पाकिस्तानी टीम का मैच में बुरा हाल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। भारतीय फैन्स पिकिस्तानी टीम और उनके फैन्स का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने महज 191 रन बनाए। अब इसी को लेकर भारतीय फैन्स पीक्सानियों का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ”आज तो बुमराह और सिराज से ओपनिंग करवानी चाहिए….भारत को 192 का लक्ष्य।”
आज तो बुमराह और सिराज से ओपनिंग करवानी चाहिए….भारत को 192का लक्ष्य….😂😂….!!#CWC2023 #IND vs PAK
— Hari (@harishankarBya6) October 14, 2023
---विज्ञापन---
दूसरे यूजर ने लिखा, ”टीवी मत तोड़ना भाई।”
टीवी मत तोड़ना भाई 😂 #PAKVSAUS #Australia
— Yash Adesh Gupta (@yashadeshgupta) November 11, 2021
टीवी मत तोडना पड़ोसियो 😅😂 #INDvsPAK #TeamIndia pic.twitter.com/JtCCVhJVr1
— Hariom chaudhary (@imharryohm) August 28, 2022
तीसरे यूजर ने एक्स पर लिखा, ”चाचा टीवी मत तोडना, हमसे ज्यादा सहनशील और कौन है 17 साल से सूर्यवंशम झेल रहे हैं, इसे भी झेल लेंगे।”
@Pahunji चाचा टीवी मत तोडना , हमसे ज्यादा सहनशील और कौन है 17 साल से सूर्यवंशम झेल रहे है, इसे भी झेल लेंगे।
— विरेन्द्र जैन🇮🇳 (@DANGERVEERU) February 8, 2016
एक अन्य भारतीय फैन्स ने लिखा, ”प्रिय पाकिस्तानियों, पुराने रखे टीवी के बक्से मत तोड़ना। इस बार एलईडी तोड़ कर दिखाना तब जानेंगे।”
प्रिय पाकिस्तानियों,
पुराने रखे टीवी के बक्से मत तोड़ना। इस बार एलईडी तोड़ कर दिखाना तब जानेंगे। 😎#IndiaVsPakistan
— MK Raghav (@imMRaghav) August 28, 2022
यह भी पढ़ेंः IND vs PAK ODI World Cup Live: रोहित शर्मा ने जड़ा पचासा, भारत की मैच पर पकड़ मजबूत
में सभी पाकिस्तानी भाईयो से निवेदन करना चाहता हूं की कल हिंदुस्तान से मैच हारने के बाद टीवी मत तोड़ना क्योंकि खेल में हार जीत लगी रहती हैं ।#INDvPAK #CWC19
— Vasu Jain 🇮🇳 (@vasu_1001) June 15, 2019
वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारा है भारत
दोनों टीमें 2-2 मैच अबतक वर्ल्ड कप में जीत गई है। ऐसे में अगर आज के मैच में भारत की जीत होती है तो वह वर्ल्ड कप 2023 में अपना लगातार तीसरी जीत दर्ज करेगी। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है। आज भी मैच जीतकर भारत अपना रिकॉर्ड बरकरार रखेगी।