---विज्ञापन---

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, साउथ कोरिया को 3-2 से दी शिकस्त

India vs Korea Hockey: चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में चल रही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। टीम इंडिया ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ कांटे का मुकाबला खेला। इस मैच में भारतीय टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 8, 2023 14:53
Share :
India vs South Korea Hockey
India vs South Korea Hockey

India vs Korea Hockey: चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में चल रही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। टीम इंडिया ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ कांटे का मुकाबला खेला। इस मैच में भारतीय टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

नीलकांत शर्मा ने छठे मिनट में दिलाई पहली सफलता 

मैच में टीम इंडिया को पहली सफलता नीलकांत शर्मा ने छठे मिनट में दिलाई। हालांकि भारत की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि कोरियाई टीम ने बामुश्किल छह मिनट बाद बराबरी कर ली। इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को फिर से बढ़त दिला दी।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – अमेरिका की सड़कों पर ‘सर’ रवींद्र जडेजा ने किया डांस, गिटार की धुन पर दिखाए बेजोड़ मूव्स, देखें वीडियो

 

टॉप पर पहुंची टीम इंडिया 

इसके बाद मनदीप सिंह ने 33वें मिनट में अपने गोल से स्कोर 3-1 कर दिया और मैच में भारत की स्थिति मजबूत कर दी, लेकिन यांग जिहुन ने 58वें मिनट में कोरिया के लिए गोल कर भारत की धकड़नें बढ़ा दीं। इसके बाद भारत ने अंतिम दो मिनट में 3-2 से बढ़त बरकरार रखकर शानदार जीत हासिल कर ली। तीन जीत और एक ड्रॉ के बाद टीम इंडिया 10 अंकों के साथ लीग पॉइंट्स में शीर्ष पर है। दूसरी ओर मलेशिया ने भी आज जापान को हराते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 07, 2023 11:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें