US Open super 300: स्टार भारतीय शटलर पी वी सिंधु और लक्ष्य सेन ने यूएस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दो ओलंपिक पदक विजेता तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने कोरिया की सुंग शुओ युन को 21-14, 21-12 से हराया। वहीं पिछले हफ्ते कनाडा ओपन सुपर 500 खिताब जीतने वाले सेन ने चेक गणराज्य के जान लौडा को 39 मिनट में 21-8 23-21 से हराया।
सिंधु का अगला मुकाबला चीन की गाओ फांग जी से होगा, जबकि पुरुष एकल में यह एक अखिल भारतीय मुकाबला होगा जब तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन चेन्नई के 19 वर्षीय एस शंकर मुथुसामी से भिड़ेंगे। 2022 विश्व जूनियर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता के लिए यह एक प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है, जिन्होंने इज़राइल की मिशा ज़िल्बरमैन पर 21-18 21-23 21-13 से जीत दर्ज की।
सिंधु को सुंग के खिलाफ ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। मैच के दौरान भारतीय के लिए कोई वास्तविक चुनौती पेश नहीं कर सकीं। सिंधु ने शुरुआत में ही 7-2 की बढ़त बना ली और फिर इसे 13-5 तक बढ़ा दिया। सुंग ने अंतर को 11-14 तक कम करने में कामयाबी हासिल की, लेकिन सिंधु ने रैलियों पर पकड़ बनाए रखते हुए वापसी की किसी भी उम्मीद पर पानी फेर दिया।