IND-W vs PAK-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia cup 2022) में आज कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और भारत को 138 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने में निदा डार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
अभी पढ़ें – IND w vs PAK w: पाकिस्तान से मात खा गई महिला टीम, एशिया कप में PAK ने 13 रन से हराया
शुरूआत में ही गिरा दिए थे 3 विकेट
पाकिस्तान ने पारी की शुरूआत में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। जिसमें मुनीबा अली, सिद्रा अमीन और औमेमा सोहेल शामिल थी। वहीं 3 ओवर में ही तीन विकेट गंवा देने के बाद कप्तान बिसमाह मरुफ और नीदा डार ने पारी को संभाला और 76 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं भारतीय टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए और पूजा वस्त्रराकर ने 2 विकेट झटके।
Pakistan post 137/6 against India in #WomensAsiaCup2022.#INDvPAK | Scorecard: https://t.co/q7hQyhCr1p pic.twitter.com/U6LXjx3CRL
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 7, 2022
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर वापसी कर रही हैं। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा को अभी भी टीम से बाहर रखा गया है। वहीं राधा यादव को स्नेह राणा की जगह टीम में रखा गया है।
India Playing 11: स्मृति मंधाना, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, 10 रेणुका सिंह, 11 राजेश्वरी गायकवाड़
Pakistan Playing 11: मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नशरा संधू।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By