---विज्ञापन---

IND vs WI: दो घंटे देरी से शुरू होगा दूसरा T-20, सामने आयी चौंकाने वाली वजह

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला 2 घंटे देरी से शुरू होगा। पहले ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होना था, लेकिन अब ये 10 बजे से शुरू होगा. मैच में देरी होने का जो नतीजा सामने आया है, वो हैरान करने वाला है। जानकारी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 2, 2022 14:08
Share :

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला 2 घंटे देरी से शुरू होगा। पहले ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होना था, लेकिन अब ये 10 बजे से शुरू होगा.

मैच में देरी होने का जो नतीजा सामने आया है, वो हैरान करने वाला है। जानकारी के अनुसार, इस मैच में बारिश या खराब मौसम या गीले मैदान के कारण देर नहीं होगी, बल्कि खिलाड़ियों का सामान वक्त पर नहीं पहुंचने की वजह से मैच लेट शुरु होगा। ये मैच 1 सेंट किट्स में खेला जाना है।

---विज्ञापन---

क्रिकबज की खबर के अनुसार, वेस्ट इंडीज क्रिकेट ने आधिकारिक अपडेट दिया है कि ‘त्रिनिदाद से सेंट किट्स में महत्वपूर्ण टीम सामान पहुंचने में महत्वपूर्ण देरी हुई है, जिसकी वजह से मैच देर से शुरू होगा।’ सीरीज के पहले गेम को टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया था। अब दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया एक बार फिर से जीतने के इरादे के साथ उतरेगी।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िएCWG 2022 Day 5, Schedule: आज बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और तैराकी में मिल सकता है गोल्ड, जानें पूरा शेड्यूल

 

 

आज दीपक हुड्डा को मिलेगा मौका!

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। जब भारतीय टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, तभी वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर चले गए। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं। दीपक हुड्डा इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और तूफानी बल्लेबाजी का नराजा पेश कर चुके हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई/हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

वेस्‍टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

काइल मेयर्स, शमार ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन, कीमो पॉल/हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मकॉए।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 01, 2022 06:24 PM
संबंधित खबरें