TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

IND vs SL: भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, घातक गेंदबाज को बनाया उपकप्तान

IND vs SL: श्रीलंका का भारत दौरा के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 3 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारत ने मंगलवार 27 दिसंबर को ही टीम की घोषणा की है। अब लंका ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी। हसारंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी कप्तानी दसुन शनाका संभालेंगे […]

IND vs SL: श्रीलंका का भारत दौरा के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 3 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारत ने मंगलवार 27 दिसंबर को ही टीम की घोषणा की है। अब लंका ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी।

हसारंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कप्तानी दसुन शनाका संभालेंगे लेकिन उपकप्तानी की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है। टी20 में उपकप्तान के रूप में वानिन्दु हसारंगा नजर आएंगे, वहीं वनडे में कुसल मेंडिस को चुना गया है। स्क्वाड में कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन इनमें से कुछ केवल टी20 और कुछ सिर्फ वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं। और पढ़िए -PAK vs NZ: फिर निशाने पर आए अंपायर अलीम डार, पाकिस्तानी फैंस ने लगा दी क्लास बता दें भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगी। 3 से 7 जनवरी के बीच मुंबई, पुणे और राजकोट में यह टी20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे 10 से 15 जनवरी के बीच गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में वनडे सीरीज खेली जानी है।

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लंकी की टीम

दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निशांका, अविश्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमे, कुशल मेंडिस (वनडे सीरीज के लिए उप-कप्तान), भानुका राजपक्षे (सिर्फ टी-20 टीम में), चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसारंगा (टी-20 सीरीज के लिए उप-कप्तान), आशेन बांद्रा, महीष तिक्षाणा, जेफरी वेंडरसे (सिर्फ वनडे टीम में), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशंका, कसुन रजिथा, नुवांदु फर्नांडो (वनडे सीरीज के लिए), दुनिथ वेल्लागे, प्रमोद मुधशन, लाहिरु कुमारा, नुवान तुशारा (टी-20 टीम के लिए) और पढ़िए - PAK vs NZ: टॉम लैथम ने सेंचुरी ठोक मचा दी सनसनी, तोड़ डाला जॉन राइट का ये रिकॉर्ड और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---