---विज्ञापन---

IND vs SL: ‘जंगल भी हमारा और राज भी हमारा…’, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या?

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली। इसके बाद टीम इंडिया 3 जनवरी से वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ सीजन की शुरुआत करेगी। बीसीसीआई ने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 27, 2022 10:01
Share :
IND vs SL Hardik Pandya
IND vs SL Hardik Pandya

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली। इसके बाद टीम इंडिया 3 जनवरी से वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ सीजन की शुरुआत करेगी।

बीसीसीआई ने नहीं की टीम की घोषणा

हालांकि बीसीसीआई की चयन समिति ने अभी तक सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन स्टार स्पोर्ट्स और हार्दिक पांड्या के ट्वीट ने संकेत दिया है कि श्रीलंका के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज के लिए हार्दिक भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली निवर्तमान चयन समिति को दो सफेद गेंद वाले पक्षों को चुनने का काम सौंपा गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs BAN: कोहली से पहले अक्षर को क्यों भेजा? पुजारा ने बताई बड़ी वजह

जंगल भी हमारा और राज भी हमारा

रविवार की शाम मीरपुर में बांग्लादेश टेस्ट मैच के कुछ घंटों बाद स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें लिखा था- “हार्दिक ‘राज’।” वीडियो के अंत में सीरीज के लिए पोस्टर भी दिखाया गया जिसमें एक तरफ श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका और दूसरी तरफ हार्दिक थे। वहीं हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर कहा- Collab जंगल भी हमारा और राज भी हमारा! टीम इंडिया INDvSL सीरीज में एशियाई चैंपियंस का सामना करने के लिए तैयार है!

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कोहली से पहले अक्षर को क्यों भेजा? पुजारा ने बताई बड़ी वजह

रोहित शर्मा रहेंगे बाहर

इस वीडियो और ट्वीट्स के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के बाद लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट से चूक जाएंगे। उन्हें बांग्लादेश में वनडे मैच के दौरान चोट लग गई थी और इसलिए उन्हें दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया था। इससे पहले शनिवार को पीटीआई ने बताया था कि केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किया जा सकता है, जबकि विशेषज्ञ खिलाड़ियों के लिए जगह बनाने के लिए विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दिया जाएगा। टी20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगी जबकि वनडे 12 जनवरी से शुरू होगी।

और पढ़िए IND vs BAN: ‘अफसोस नहीं…’, कुलदीप यादव को बाहर करने पर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: चीफ सलेक्टर बनते ही शाहिद अफरीदी ने दिखाए तेवर, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा ये सीनियर प्लेयर!

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 25, 2022 07:08 PM
संबंधित खबरें