---विज्ञापन---

IND vs SA 3rd T20I: अंतिम मुकाबला नहीं खेलेगा ये स्टार बल्लेबाज, श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर को तीसरा टी 20 इंदौर में होना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली नहीं दिखेंगे। उन्हें आराम दिया गया है। भारतीय टीम के गुवाहाटी में रविवार को सीरीज अपने नाम करने के बाद विराट कोहली सोमवार की […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 4, 2022 12:48
Share :
IND vs SA 3rd T20I Virat Kohli will not play Shreyas Iyer
IND vs SA 3rd T20I Virat Kohli will not play Shreyas Iyer

IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर को तीसरा टी 20 इंदौर में होना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली नहीं दिखेंगे। उन्हें आराम दिया गया है। भारतीय टीम के गुवाहाटी में रविवार को सीरीज अपने नाम करने के बाद विराट कोहली सोमवार की सुबह मुंबई रवाना हो गए हैं। ये जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी है।

अभी पढ़ें टीम इंडिया में दो बिहार के लाल शामिल, एक बल्ले से लाएगा तूफान तो दूसरा गेंद से करेगा कमाल

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा,’ ‘उन्हें (कोहली) अंतिम टी20 मैच से आराम दिया गया है’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच के बाद भारतीय टीम मुंबई, जाएगी जहां कोहली टीम से जुड़ेंगे। आपको बता दें कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप में खेलने के लिए छह अक्टूबर को मुंबई से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

दूसरे मुकाबले में खेली 49 रनों की शानदार पारी

विराट कोहली ने दूसरे टी 20 मुकाबले में 49 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने 28 गेदों का सामना किया और 7 शानदार चौके जड़े। विराट के बल्ले से एक खूबसूरत छक्का भी निकला था। टीम इंडिया ने 16 रन से यह जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दिया गया था रेस्ट

आपको बता दें कि विराट कोहली को इससे पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई देशों में खेली गई वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया था। तब उनको विश्राम दिए जाने पर सवाल उठे थे, क्योंकि उस वक्त विराट आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे।

अभी पढ़ें आपने हर भाषा में सुनी होगी क्रिकेट की कॉमेंट्री, लेकिन संस्कृत में नहीं, यहां देखिए मजेदार वीडियो 

विराट की जगह ये खिलाड़ी होगा शामिल?

लंबे समय तक आउट आफ फॉर्म रहने वाले विराट कोहली ने एशिया कप से शानदार वापसी की है। विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद अब श्रेयस अय्यर को कोहली की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 03, 2022 06:03 PM
संबंधित खबरें