IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। सीरीजी के अंतिम टी 20 मुकालबे में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर रन लगाए हैं। डिकॉक ने 68 और रिले रोसोव ने 48 गेंद पर तूफानी शतक जड़ते हुए 100 रनों की पारी खेली। इस मैच में टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों को रन पड़े।
अभी पढ़ें – AUS vs WI: काइल मेयर्स ने बैक फुट पंच लगाकर ठोका छक्का, गिलक्रिस्ट बोले- बहुत देखे ऐसा नहीं देखा
Deepak Chahar warned the Non Striker to stay in the Crease 😮#INDvSA #INDvsSA #TeamIndia https://t.co/bDiNh0DiM3
---विज्ञापन---— SR Cricket Fantasy (@CricketFantasyS) October 4, 2022
साउथ अफ्रीका ने भारत को 228 रनों का टारगेट दिया है। टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए 228 रन बनाने होंगे। मैच के दौरान एक तरप जहां चौकों-छक्कों की बारिश हो तो वहीं दूसरी तरफ खेल भावना का एक शानदार नजारा दिखा। साउथ अफ्रीका की पारी के 16वें ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कमाल की खेल भावना दिखाई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 16वें ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स दीपक के बॉल फेंकने से पहले ही क्रीज से काफी आगे निकल गए थे। चाहर ने उन्हें चेतावनी दी और हंसते हुए वापस लौट गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से नए नियम लागू किए गए हैं, जिसके तहत गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज को ‘मांकडिंग’ रन आउट कर सकता है।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
अभी पढ़ें – ‘सूर्या की फॉर्म हमारे लिए बड़ी चिंता…’ ये क्या बोल गए कप्तान रोहित शर्मा, देखें वीडियो
सीरीज पर कब्जा कर चुकी है टीम इंडिया
तीन मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीती है। टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और विराट कोहली को आज के मैच के लिए आराम दिया गया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By