IND vs SA: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)अपने मस्तमौला अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। युजी को कई मौकों पर मैदान के अंदर और बाहर मस्ती करते देखा गया है। उनकी मस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी 20 मैच से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें चहल साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को लात मारते नज़र आ रहे हैं।
प्लेइंग इलेवन में नहीं थे शामिल
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच में युजवेंद्र चहल प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी मस्ती के माध्यम से अपनी मौजूदगी जरुर दर्ज कराई। दरअसल साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी के दौरान फ्लड लाइट में आई दिक्कत के चलते मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। इसी बीच यूजी चहल पानी देने के लिए मैदान पर आए और उन्होंने ऋषभ पंत, क्विंटन डी कॉक, एडन मारक्रम के साथ खड़े तबरेज शम्सी को अचानक पीछे से पैर उठाकर टच किया और ये वाक्या कैमरे में भी कैद हो गया।
इस वाक्ये के बाद दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और उनके चेहरे पर हंसी भी साफ देखी जा सकती थी वहीं पास में खड़े रिषभ पंत भी इसे देखकर मुस्कुराए।
Me to my best friend for no reason #chahal #INDvSA pic.twitter.com/l6jENvMkeO
---विज्ञापन---— Rishav Jajoo (@rishav_jajoo) October 2, 2022
अच्छे दोस्त है युजवेंद्र चहल और तबरेज शम्सी
बता दें कि युजवेंद्र चहल और तबरेज शम्सी बेहद अच्छे दोस्त हैं। चहल और शम्सी दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक साथ खेल चुके हैं। शम्सी 2016 से 2018 तक आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। वहीं इस वीडियो पर लोग खुब मज़े उठा रहे हैं और लिख रहे हैं कि ‘जब लंबे समय के बाद आप अपने दोस्त से मिलो तो’। मैच की बात करें तो भारत ने इसे 16 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।