नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में रविवार को महामुकाबला खेला जाना है। भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले में हर किसी की नजरें भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन पर टिकी होगी। दोनों टीमें अपनी बेस्ट टीम उतारेगी।
पंत और कार्तिक में कौन?
पिछली बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आमने सामने हुई थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था। पाकिस्तान जहां शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर की चोट से परेशान हैं, वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा को काफी माथापच्ची करनी होगी। दोनों में से किसे मौका दिया जाए, इसे लेकर मैनेजमेंट फंसी हुई है।
विराट से बड़ी उम्मीद
भारत का टॉप ऑर्डर पॉवर हाउस है। रोहित, विराट और केएल राहुल अपने दिन पर मैच को अकेले बदल देने का मद्दा रखते हैं। विराट कोहली ब्रेक के बाद फ्रेस होकर लौटे हैं। फैंस को उनसे एक बड़ी इनिंग की उम्मीद है। सूर्यकुमार यादव का आना तय है। ऑलराउंडर की भूमिका हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा निभाएंगे। पेसर्स में भुवनेश्वर कुमार का साथ अर्शदीप सिंह देंगे, वहीं तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या अदा करेंगे। वहीं स्पिनर्स की तिकड़ी में रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल होंगे।
अभी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6: आंद्रे रसेल ने 6IXTY में मचाई तबाही, 6 गेंदों में ठोक डाले 6 छक्के, देखें वीडियो
भारत की संभावित Playing XI
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक/ ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By