TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IND vs PAK: जडेजा हुए क्लीन बोल्ड तो हार्दिक ने दिया गजब का रिएक्शन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: एशिया कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को धो डाला। पाकिस्तान पर 5 विकेट की जीत में हार्दिक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। मैच में हार्दिक पहले गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। फिर बल्ले से 33 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। एशिया कप के मैच में पहले बल्लेबाजी […]

नई दिल्ली: एशिया कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को धो डाला। पाकिस्तान पर 5 विकेट की जीत में हार्दिक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। मैच में हार्दिक पहले गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। फिर बल्ले से 33 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। एशिया कप के मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 148 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए यह मैच इतना आसान नहीं रहा। राहुल पहली गेंद पर ही आउट हो गए। फिर रोहित भी चलते बने। विराट कोहली ने हाथ दिखाया और 35 रन की पारी खेली। अभी पढ़ें हार्दिक का पाकिस्तान को कंपाने वाला बयान, कहा-आखिरी ओवर 10 फिल्डर भी बाहर होते तो भी... मगर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने बड़ी पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। जडेजा ने 35 और पंड्या ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई। भारत को आखिरी छह गेंदों पर सात रनों की जरुरत थी। नवाज ने पहली गेंद पर जडेजा को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने जो रिएक्शन दिया वो वायरल हो रहा है। नॉनस्ट्राइक पर खड़े हार्दिक बैठ गए और हंसते हुए बल्ले को सर पर मार लिया। अभी पढ़ें धमाकेदार जीत के बाद रोहित ने हार्दिक को बताया 'डायनामाइट', तारीफ में कही ये बड़ी बात... पहली गेंद का सामना करने पर दिनेश कार्तिक ने सिंगल लिया और पांड्या ने फिर एक डॉट बॉल खेली और फिर आराम से लॉन्ग-ऑन को क्लीयर किया, जिसने भारत के लिए एक रोमांचक जीत को सील कर दिया। खेल के बाद, पंड्या ने कहा कि वह एक समय में एक ओवर की योजना बना रहे थे और अगर भारत को आखिरी छह गेंदों पर 15 रन की जरूरत होती तो भी हम अच्छी स्थिति में होते। उन्होंने मैच के बाद कहा, इस तरह के टारगेट को पीछा करते हुए, आप हमेशा ओवर-बाय-ओवर की योजना बनाते हैं। हमें आखिरी ओवर में केवल 7 रन चाहिए थे लेकिन अगर हमें 15 की जरूरत होती तो भी मैं खुद का अनुमान लगा लेता। मुझे पता है कि 20वें ओवर में गेंदबाज मुझसे ज्यादा दबाव में है। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---