IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत को 5 विकेट से हार मिली। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच में दीपक हुड्डा को खेलने का मौका मिला था, जब वह बल्लेबाजी करने आए तो एक शानदार शॉट्स खेलकर सुर्खियां बटोर लीं। दीपक हुड्डा का शॉट्स देखकर विराट कोहली भी चौंक गए। उन्होंने हुड्डा के पास जाकर उनका हौसला बढ़ाया।
#DeepakHooda almost bends
180° to hit a 360° Shot#INDvsPAK #India #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/VAGseGhegO---विज्ञापन---— MEHUL JADHAV (@MehulJadhav_NCP) September 4, 2022
दरअसल, भारतीय पारी के 17वें ओवर में दीपक हुड्डा क्रीज पर थे। और गेंदबाजी कर रहे थे मोहम्मद हसनैन। इस ओवर की तीसरी गेंद पर हसनैन ने बाउंसर डालने की कोशिश की। इस गेंद पर हुड्डा करीब 90 डिग्री तक पीछे झुके और अपर कट लगा दिया। इस अजीबोगरीब शॉट्स से हुड्डा ने चार रन हासिल किए।
अभी पढ़ें – पहले मायूसी फिर खुशी से झूम उठे प्लेयर, आखिरी ओवर में ऐसा था PAK ड्रेसिंग रूम का हाल, देखें VIDEO
16 रनों की अहम पारी खेली
हुड्डा का ये शॉट देखकर दूसरे एंड पर खड़े विराट कोहली भी चौंक गए और हुड्डा की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। दीपक हुड्डा ने टीम के लिए निचले क्रम में 14 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन की अहम पारी खेली।
भारत-बनाम पाकिस्तान मैच
एशिया कप में बीते रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By