IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में टी20 सीरीज संपन्न हुई है। टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। इस पूरी सीरीज में पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 में मौका मिलने की बात हो रही थी, लेकिन अंत में उनके हाथ निराशा लगी, जबकि ईशान किशन तीनों टी20 मुकाबलों में फ्लॉप रहे। अब इस मसले पर भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है।
पूर्व आलराउंडर Irfan Pathan ने टी20 टीम से ईशान किशन (Ishan Kishan) को ड्रॉप करने का सुझाव दिया है। उनकी जगह शॉ को मौका देने की बात कही है। इसके पीछे की वजह इरफान ने ईशान का हालिया खराब फॉर्म बताई है। इसी वजह से इरफान पठान ने किशन को ड्रॉप करने की बात कही है।
और पढ़िए – बल्लेबाजों को डर, ऑस्ट्रेलिया की खास तैयारी, VIDEO
‘निश्चित तौर पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए था’
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब इरफान पठान से पूछा गया कि क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए था, इस पर इरफा ने कहा कि ‘मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए था। यहां तक कि तीसरे मैच में भी कई सारे लोग पृथ्वी शॉ को खिलाने की बात कह रहे थे।’
शॉ को लगातार मौके मिलने चाहिए- इरफान पठान
इरफान पठान ने अपने बयान में कहा कि ‘मेरा ये मानना है कि अगर आप पृथ्वी शॉ को खिलाते हैं तो फिर उन्हें लगातार मौका दीजिए। उन्हें एक पूरी सीरीज में खिलाइए। आप सिर्फ उन्हें एक मैच नहीं दे सकते हैं, खासकर जब सीरीज का निर्णायक मैच हो।’
और पढ़िए – वुमन प्रीमियर लीग की तैयारियां तेज, गुजरात जायंट्स में विश्व विजेता की एंट्री
गिल के साथ शॉ की जोड़ी कमाल करेगी- इरफान
हालांकि इरफान ने ये भी कहा कि आपको एक चीज दिमाग में रखनी होगी कि इशान किशन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि विकेटकीपर के तौर पर भी खेल रहे थे। हालांकि जब भी पृथ्वी शॉ खेलेंगे तो शुभमन गिल के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार होगी, क्योंकि शुभमन गिल एक स्टेबल ओपनर हैं।’
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By