Ind Vs Aus LIVE Score: कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले ही क्रिकेट मैच में भारतीय टीम का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 154 रन बनाए हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 155 रन बनाने होंगे।
Innings Break!
---विज्ञापन---52 from @ImHarmanpreet & 48 from @TheShafaliVerma propel #TeamIndia to a total of 154/8 on the board.
Over to our bowlers now!
---विज्ञापन---Scorecard – https://t.co/cuQZ7NHmpB #AUSvIND #B2022 pic.twitter.com/DzxUqdFXz0
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 29, 2022
भारतीय टीम ने पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की थी, लेकिन जब स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा का विकेट गिरा तो ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की।
इन 3 बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल
हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि एक बढ़िया टोटल तक पहुंचाया भी। स्मृति मंधाना ने 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने शानदार 5 चौके जड़े। वहीं शैफाली वर्मा हॉफ सेंचुरी बनाने से चूक गईं। लेकिन 48 रनों के साथ उन्होंने बढ़िया योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान कौर ने 52 रनों की पारी खेली।
इन प्लेयरों ने किया निराश
यास्तिका भाटिया आज बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाईं। वे 12 गेंद पर 8 रन बनाकर रन आउट हुईं। इसके अलावा दीप्ती शर्मा ने भी निराश किया। वह 1 रन ही बना सकीं। हारनील देओल भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाईँ और 7 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
ऑस्ट्रेलिया की ऐसी रही गेंदबाजी
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Megan Schutt ने 2 विकेट लिए। वहीं Jess Jonassen ने 4 विकेट झटके। एक विकेट Darcie Brown को भी मिला।