नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने कभी भी भारत के खिलाफ 200 प्लस रन का टार्गेट अचीव नहीं किया था, लेकिन मंगलवार को कुछ और हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन का टार्गेट अचीव कर भारत के जबड़े से जीत छीन ली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। हालांकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन और कप्तान रोहित शर्मा के कुछ फैसलों पर सवाल उठ गए हैं।
पहले ही मैच में दे दिया आराम
किसी भी सीरीज की शुरुआत के पहले मैच में मुख्य बल्लेबाज और गेंदबाज का होना जरूरी होता है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही मैच में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दे दिया। उन्होंने कहा- वे संभवतया दूसरे और तीसरे मैच में खेलेंगे। हालांकि उन्हें किस वजह से बाहर किया गया ये पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन फैंस उन्हें पहले मैच में आराम देने पर भड़क गए हैं।
India's death overs bowling problems highlighted again. I suspect Rohit Sharma was searching for bowlers too early. Bumrah alone cannot fill this hole.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 20, 2022
दीपक चाहर को क्यों नहीं खिलाया?
एक यूजर ने लिखा- इस चयन का कोई मतलब नहीं है। अगर बुमराह को आराम दिया जा रहा है तो दीपक चाहर को खिलाना चाहिए। नई श्रृंखला शुरू, लेकिन चौंकाने वाली कॉल जारी है। एक यूजर ने लिखा- उमेश यादव, जो भारत की टी20 विश्व कप टीम में नहीं है, विश्व कप के रिजर्व में भी नहीं है। वह केवल इस टीम में है। एक यूजर ने कहा- मैं उलझन में हूं। बुमराह को टी 20 वर्ल्ड कप से पहले अहम सीरीज के पहले ही मैच में आराम क्यों दिया गया है।
Really can't wait to see Jasprit Bumrah and Arshdeep Singh bowling the final 4 overs. India badly need a reliable duo at the death overs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2022
ये वर्ल्ड कप की योजना तो नहीं लग रही है। क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा- भारत की डेथ ओवरों की गेंदबाजी समस्याओं पर फिर से प्रकाश डाला गया है। मुझे संदेह है कि रोहित शर्मा बहुत जल्दी गेंदबाजों की तलाश कर रहे थे। बुमराह अकेले इस गैप को नहीं भर सकते।
The difference has always been this man…PERIOD!!!#INDvsAUS #bumrah pic.twitter.com/CiT0vFyFsG
— Amit (@indianmasaala) September 20, 2022
खराब गेंदबाजी का शो
शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी यूनिट से बेहतरी की उम्मीद थी, लेकिन गेंदबाजों ने सब चौपट कर दिया। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उमेश यादव ने 2 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट निकाले।
Rohit captaincy exposed without Bumrah pic.twitter.com/CgozxjdWBr
— Taurus (@itz_chillax) September 20, 2022
अभी पढ़ें – IND vs AUS: आज 2 छक्के लगाते ही कप्तान रोहित बना लेंगे यह बड़ा रिकॉर्ड, जानें
हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन दिए। उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 22 रन दिए। युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट निकाला। अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By