---विज्ञापन---

IND vs AUS: तीसरे T20 में बाहर हो सकता है ये गेंदबाज, जमकर लुटवा रहा रन

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज का फाइनल मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं और निर्णायक मुकाबले में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेंगी। कहा जा रहा है कि टीम इंडिया अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 26, 2022 11:03
Share :
ind vs aus harshal patel
ind vs aus 3rd t20

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज का फाइनल मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं और निर्णायक मुकाबले में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेंगी। कहा जा रहा है कि टीम इंडिया अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकती है। पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी लाइनअप ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन गेंदबाजी से बहुत बेहतर रिजल्ट नहीं मिल रहे हैं। खासकर तेज गेंदबाजी में एक गेंदबाज काफी रन लुटवा रहा है।

अभी पढ़ें India vs Australia 3rd T20I: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंत बाहर, इस दिग्गज की हुई वापसी

---विज्ञापन---

हर्षल पटेल ने लुटवाए रन
ये गेंदबाज है हर्षल पटेल। यूं तो हर्षल डेथ ओवर्स में काफी प्रभाव डालते हैं, लेकिन पिछले दो मैचों में वे बुरी तरह फेल रहे हैं। पहले टी 20 मैच में हर्षल ने 4 ओवर में 12.25 की इकोनॉमी से 49 रन लुटवाए थे, जबकि एक भी विकेट नहीं चटका पाए। दूसरे में हर्षल फिर फेल रहे और महज दो ओवरों में 16 की इकोनॉमी से 32 रन लुटवा दिए।

दूसरे टी 20 में भी वे एक भी विकेट नहीं ले पाए। कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टी 20 में उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया था। ऐसे में हर्षल पटेल को भी बाहर कर किसी दूसरे तेज गेंदबाज की एंट्री कराई जा सकती है। मोहम्मद शमी कोरोना के चलते बाहर चल रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दीपक चाहर पर भरोसा जता सकते हैं।

---विज्ञापन---

दीपक चाहर की एंट्री?
दीपक चाहर ने चोट से लौटने के बाद जिम्बाव्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैचों में 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 के मुकाबले में वे एक भी विकेट नहीं चटका पाए, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में अपनी इकोनॉमी से प्रभावित किया। चाहर ने 28 रन दिए थे।

इस दौरान उन्होंने 8 डॉट गेंदें फेंकीं। क्रिकेट फैंस ने पहला मुकाबला हारने के बाद दीपक चाहर की एंट्री की मांग की थी। हालांकि दूसरे टी 20 में उन्हें मौका नहीं दिया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टी 20 की प्लेइंग इलेवन के साथ ही जाते हैं या फिर कोई बदलाव करते हैं।

अभी पढ़ें PAK vs ENG: चौथे टी 20 में डेब्यू करेगा इंग्लैंड का ये तूफानी गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 25, 2022 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें