---विज्ञापन---

ICC T20 Rankings: टी20 में ‘SKY’ की उड़ान से दहला पाकिस्तान, बाबर आजम पीछे, अब निशाने पर रिजवान

ICC T20 Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से वर्ल्ड क्रिकेट पर सूर्यकुमार छाए हुए हैं। अपनी बल्लेबाजी से तूफाने खड़ा कर दिया है। इस बीच आईसीसी ने बुधवार को टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में सूर्या ने लंबी छलांग लगाई है। ताजा रैंकिग में वे दूसरे स्थान पर आ […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 28, 2022 16:26
Share :

ICC T20 Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से वर्ल्ड क्रिकेट पर सूर्यकुमार छाए हुए हैं। अपनी बल्लेबाजी से तूफाने खड़ा कर दिया है। इस बीच आईसीसी ने बुधवार को टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में सूर्या ने लंबी छलांग लगाई है। ताजा रैंकिग में वे दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। अब पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान की बारी है, जो टॉप पर काबिज हैं।

अभी पढ़ें – IND vs SA 1st T20: वर्ल्ड कप की तैयारी, दो बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है Playing XI

टॉप पर रिजवान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। इसका उनको फायदा मिला। सूर्यकुमार यादव अब 801 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। रिजवान 861 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार हैं। जबकि बाबर आजम 799 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी धमाकेदार पारी

सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में जहां 46 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 36 गेंदों में 69 रन की आतिशी पारी खेली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का फायदा हुआ है, जो अब 15वें नंबर पर आ गए हैं। कोहली के 606 अंक हैं।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: इंग्लैंड को लग सकता है बड़ा झटका, तूफानी ऑलराउंडर का खेलना संदिग्ध

गेंदबाजी में अक्षर पटेल को फायदा

गेंदबाजी की रैंकिंग में अक्षर पटेल को फायदा हुआ है। अक्षर पटेल को 15 स्थान का फायदा हुआ और वह अब 18वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। हैरिस राउफ सात स्थान की छलांग लगाकर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और भारत के भुवनेश्वर कुमार को नुकसान हुआ है और दोनों क्रमश: छठे और 10वें नंबर पर फिसल गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 28, 2022 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें