Hollen Doriga: क्रिकेट में हर मैच में रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। लेकिन इस बार एक 19 साल की महिला क्रिकेट ने धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस खिलाड़ी का नाम हॉलेन डोरिगा है, जो पापुआ न्यू गिनी टीम से खेलती है। उसने महिला टी20 पेसिफिक कप के एक मैच में सिर्फ 10 गेंद फेंककर 10 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इस दौरान सिर्फ 2 रन खर्च किए।
पापुआ न्यू गिनी की 19 साल की महिला तेज गेंदबाज हॉलेन डोरिगा ने फिजी के खिलाफ ये कारनाम किया है। डोरिगा से पहले कोई अन्य गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था। खास बात ये है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत भी दिलाई है।
अभी पढ़ें – Rajat Patidar की टीम इंडिया में एंट्री होने पर क्या बोले DK, लिखी ये खूबसूरत बात…
178 रनों से जीती पापुआ न्यू गिनी महिला टीम
इन दिनों महिला टी20 पेसिफिक कप (Womens T20 Pacific Cup) चल रहा है। इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में पीएनजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 219 रन का विशाल बनाया था। इस टारगेट के जवाब में फिजी की टीम 9.4 ओवर में 41 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह से पीएनजी ने यह मुकाबला 178 रनों के बड़े अंतर से जीता।
Congratulations to Netherlands, Papua New Guinea, Scotland, Thailand and the USA on their full women’s ODI status 🙌 pic.twitter.com/IwqylgD9hs
— ICC (@ICC) May 26, 2022
हॉलेन डोरिगा ने ऐसे चटकाए 5 विकेट
पापुआ न्यू गिनी के लिए 8वें ओवर में हॉलेन डोरिगा गेंदबाजी करने आई थीं। इस समय तक फिजी का स्कोर 4 विकेट पर 36 रन था। उन्होंने अपने ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया। अंतिम 2 गेंद पर 2 और विकेट ले लिए। फिर 10वें ओवर में उन्होंने 2 और विकेट लेकर विरोधी टीम की पारी का समेट दिया।
तोड़ा अंतिम चंद का रिकॉर्ड
हॉलेन डोरिगा ने से पहले नेपाल की अंतिम चंद ने सबसे कम 13 गेंद पर 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। लेकिन अब इस रिकॉर्ड को डोरिगा ने तोड़ दिया है।
अभी पढ़ें – IND vs SA 3rd T20I: अंतिम मुकाबला नहीं खेलेगा ये स्टार बल्लेबाज, श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका
पहले 5 मैच में नहीं मिला था एक भी विकेट
इंटरनेशनल टी20 में हॉलेन डोरिगा की अच्छी शुरुआत नहीं रही थी। पहले 5 टी20 मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था, छठे टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 5 विकेट लेकर बेहतरीन वापसी की है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By