नई दिल्ली: वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया। हरमन ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोडड़ दिया है। ये विश्व रिकॉर्ड उन्होंने टी20 में बनाया है। दरअसल, हरमन सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली क्रिकेटर बन गई है। रोहित शर्मा अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
हरमन ने रचा इतिहास
आईसीसी वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप में कल हरमन ने 149वां टी20 मैच खेला। रोहित शर्मा ने अब तक 148 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लिस्ट में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं
और पढ़िए – चार कदम आगे बढ़े Virat Kohli, टॉड मर्फी ने फेंकी शानदार बॉल और हो गया खेल, देखें वीडियो
कैसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 152 रन के लक्ष्य दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 52 रन और रिचा घोष ने 47 रन बनाए।
स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक 52 रन बनाए तो वहीं शेफाली वर्मा 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 गेंदों में 13 रन और दीप्ति शर्मा ने 9 गेंदों में 7 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 6 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुईं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें