GT vs KKR, IPL 2023:राशिद खान के फिर से कारामात कर दिया है। आईपील के 16वें लीग मैच में केकेआर के खिलाफ हैट्रिक ले ली है। उन्होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दूल ठाकुर को आउट किया। राशिद लीग में हैट्रिक लेने वाले 19वें गेंदबाज बने हैं। यह लीग की 22वीं हैट्रिक है।
हालांकि राशिद खान की हैट्रिक बेकार चली गई। केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में मैच को पलट दिया। लगातार पांच छ्क्के ठोक रिंकू मैच को गुजरात के जबड़े से छीन लिया। IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम आखिरी 5 बॉल पर 5 छक्के लगाकर जीत हासिल की है।
और पढ़िए – IPL 2023, SRH vs PBKS: पहली जीत की तलाश में पंजाब के खिलाफ उतरेगी हैदराबाद की टीम, फ्री में ऐसे देख सकेंगे लाइव
राशिद खान ने सबसे पहले केकेआर के बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल को कीपर कैच कराया। रसेल अपनी इस पारी में 1 रन बनाकर पवेलियन की राह लौटे। इसकी अलगी गेंद पर राशिद खान ने सुनील नारायण को भी कैच के ज़रिए आउट किया और तीसरी गेंद पर उन्होंने केकेआर के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्लयू कर दिया। बता दें कि राशिद खान टी20 में सबसे ज़्यादा बार विकटों की हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
𝐇𝐀𝐓-𝐓𝐑𝐈𝐂𝐊 𝐟𝐨𝐫 𝐑𝐚𝐬𝐡𝐢𝐝 𝐊𝐡𝐚𝐧! 👏 👏
---विज्ञापन---Andre Russell ✅
Sunil Narine ✅
Shardul Thakur ✅We have our first hat-trick of the #TATAIPL 2023 & it's that man – @rashidkhan_19! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/fJTg0yuVwu
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
और पढ़िए – IPL 2023, SRH vs PBKS: पहली जीत की तलाश में पंजाब के खिलाफ उतरेगी हैदराबाद की टीम, फ्री में ऐसे देख सकेंगे लाइव
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक
4: राशिद खान (CPL, T20I, BBL, IPL)
3: एंड्रयू टाय, मोहम्मद सामी, अमित मिश्रा, आंद्रे रसेल, इमरान ताहिर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By