TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022 Final: फीफा का इंडिया में फीवर, कहीं स्क्रीन तो कहीं बैंड कर रहे परफॉर्म, देखें तस्वीरें, 

FIFA World Cup 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 फिनाले देखने का फीवर इंडिया में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां फ्रांस और अजेर्टिना के बीच हो रहे मैच को देखने के लिए अलग-अलग राज्यों से तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। लोगों ने मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई हैं। कहीं मैच […]

स्क्रीन पर फीफा फिनाले देखते लोग
FIFA World Cup 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 फिनाले देखने का फीवर इंडिया में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां फ्रांस और अजेर्टिना के बीच हो रहे मैच को देखने के लिए अलग-अलग राज्यों से तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। लोगों ने मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई हैं। कहीं मैच देखने की व्यवस्था के साथ म्यूजिक बैंड भी परफॉर्म कर रहें हैं। पश्चिम बंगाल में फुटबॉल प्रशंसकों ने फाइनल मैच देखने के लिए कोलकाता के बिधाननगर में श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में बड़ी स्क्रीन लगाई है। बड़ी संख्या में यहां लोग एक साथ मैच का लुत्फ ले रहे हैं। और पढ़िएFIFA World Cup 2022: पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को दी जीत की बधाई, राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट मणिपुर में सरकार ने 14 जिलों में फाइनल मैच के सीधा प्रसारण दिखाने के लिए स्क्रीन लगाई हैं। कोलकता में म्यूजिक बैंड की सदस्य तितली ने कहा, "मैं मेस्सी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। हमारे पास एक बैंड है और हमने मेसी के लिए एक विशेष गीत बनाया है क्योंकि हम उन्हें उनके आखिरी गेम पर श्रद्धांजलि देना चाहते थे,"। और पढ़िएFIFA World Cup 2022: फाइनल में 2 गोल दाग मेसी ने रचा इतिहास, पेले से आगे निकले, इस दिग्गज की बराबरी की चेन्नई में अजेर्टिना के प्रशंसक उसके 2-0 से बढ़त बनाने के बाद खुशी मनाते हुए। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---