---विज्ञापन---

सट्टेबाजी से जुड़े विज्ञापन करने पर बुरे फंसे ब्रेंडन मैकुलम, ईसीबी ने शुरू की जांच

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी का विज्ञापन करने के बाद मुश्किलों में फंस गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कमिटी बैठाकर उन पर जांच शुरू कर दी है। बोर्ड ये जानना चाह रहा है कि ये विज्ञापन करना उनके भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 15, 2023 11:33
Share :
Brendon Mcculum

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी का विज्ञापन करने के बाद मुश्किलों में फंस गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कमिटी बैठाकर उन पर जांच शुरू कर दी है। बोर्ड ये जानना चाह रहा है कि ये विज्ञापन करना उनके भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के विरुद्ध तो नहीं है।

आईपीएल में भी सट्टे के लिए किया था प्रचार

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट में तेजी से रन बनाने वाले ब्रेंडन मैकुलम जनवरी में सट्टेबाजी संगठन ‘22बेट’ के ब्रांड एम्बेसडर बने थे। इसके बाद वे इसके लिए कई ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आते रहे। उन्होंने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह इंडियन प्रीमियर लीग में ’22बेट’ का प्रचार कर रहे हैं। अब इसी की ईसीबी द्वारा जांच की जाएगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ धमाल मचाएगा ये विस्फोटक खिलाड़ी, Lockie Ferguson ने किया दावा

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया ये बयान

इस मामले को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना बयान जारी किया है। ईसीबी के मुताबिक ये सिर्फ जांच पड़ताल है और मैकुलम फिलहाल किसी परेशानी में नहीं हैं। ईसीबी ने अपने बयान में कहा है कि -‘ हम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं तथा ब्रेंडन के साथ 22बेट के साथ उनके संबंधों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका पूरी तरह से पालन किया जाए।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ‘मैं वनडे विश्वकप 2023 जीतने के लिए बेताब हूं’, दोबारा न्यूजीलैंड से खेलना चाहता है ये दिग्गज

मैकुलम के आते ही बदली इंग्लैंड की टेस्ट टीम की तकदीर

बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम को जब से इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच बनाया गया है तभी से टीम ने जीत की झड़ी लगा दी है। मैकुलम के कोच के रुप में इंग्लैंड ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें 10 टेस्ट में जीत हासिल की है। उनकी और स्टोक्स की जोड़ी अभेद है और वे एक नए ही प्रकार का टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं जिसे ‘बेजबॉल’ के नाम से भी जाना जाता है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें   

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 14, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें