नई दिल्ली: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे है टी20 सीरीज का दूसरा मैच अफ्रीका ने जीत लिया है। पहला मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच जीतना जरुरी था। अफ्रीकी टीम में इस मैच में गजब की वापसी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों के स्कोर बोर्ड में बड़ा रन लगा दिया। इसके बाद गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोक दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीकी फील्डर ने एक ऐसा कैच पकड़ा कि सभी देखते रहे गए।
इस कैच को मैच का टर्निंग प्वांइट बताया जा रहा है। मोइन अली एक बार फिर से लय में दिख रहे थे। लेकिन एक शानदार कैच ने उनकी पारी का अंत कर दिया। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली ने शम्सी गेंद को मीडिल किया। गेंद ऑफ स्टंप पर थोड़ी छोटी थी जिसे मोईन अली ने पीछे जाकर लांग ऑफ की तरफ हवा में खेल दिया। केशव महाराज इस फील्डिंग पोजिशन पर थोड़ा वाइड खड़े थे जबकि गेंद थोड़ा सामने गई थी। महाराज ने अपने बाएं तरफ दौड़ लगाई लेकिन जब देखा कि वह गेंद के पास समय पर नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने अपने बाएं तरफ डाइव मार दी और एक बेहतरीन कैच लपका।
https://www.instagram.com/p/Cgk0r4nhssB/
मोईनु अली ने 17 गेंदों पर 28 रन बनाए। मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 207 रन बनाए। राइली रौसो ने 96 रनों की पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्कों लगाए। लग रहा था कि ये मैच रोमांचक होगा। लेकिन इंग्लैंड ने हथियार डाल दिया। इंग्लैंड की टीम 149 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका।