नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में आज कुछ अदभुत कैच पकड़े गए। ऐसे कैच जिसे बार-बार देखने का मन करे। इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 112 रन बनाए। इस मैच सभी अफगानिस्तान के बैटर कैच आउट हुए। सैम करन ने 5 विकेट लिए। आदिल रशीद ने गजब का कैच पकड़ा।
आदिल रशीद ने पीछे भागते हुए बैलेंस बनाकर कैच पकड़ा। ये कैच कमाल का था। इस कैच को टूर्नामेंट का बेस्ट कैच माना जा रहा है। बेन स्टोक्स की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में नजीबुल्लाह गेंद हवा में मार बैठे। आदिल रशीद भागते हुए छलांग लगाकर गेंद को दोनों हाथे से लपक लिया। उनका कैच देख इंग्लैंड के सारे खिलाड़ी हैरान रह गए।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सैम करन ने लिए पांच विकेट
सैम करन ने अपनी गेंदबाजी से महफिर लूट ली। महज 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ऐसा प्रदर्शन कर दिया जिसे हमेशा ही याद रखा जाएगा। इंग्लैंड के टी20 क्रिकेट इतिहास में इस 24 साल के गेंदबाज का नाम दर्ज हो गया है। 3.4 ओवर की गेंदबाजी में सैन ने 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में टीम की तरफ से पहले 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।