---विज्ञापन---

डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की ये बैन हटाने की अपील

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से किसी भी कप्तानी पद पर आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए उनसे संपर्क करने का आह्वान किया है। सिडनी थंडर के साथ बीबीएल में वापसी के लिए दो साल के करार पर हस्ताक्षर करने के बाद वॉर्नर ने ये अपील की है। वॉर्नर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 20, 2024 22:41
Share :
david warner

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से किसी भी कप्तानी पद पर आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए उनसे संपर्क करने का आह्वान किया है। सिडनी थंडर के साथ बीबीएल में वापसी के लिए दो साल के करार पर हस्ताक्षर करने के बाद वॉर्नर ने ये अपील की है। वॉर्नर को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ की घटना में शामिल तीन खिलाड़ियों में स्टीवन स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के साथ सबसे कड़ी सजा दी गई थी। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी नेतृत्व की स्थिति से रोक दिया गया था।

अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022 के लिए तैयार हुए खिलाड़ी, जानिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान

---विज्ञापन---

निर्णय पलटने की जरूरत
हालांकि, यह चर्चा की जा रही है कि वॉर्नर को कम से कम बीबीएल में कप्तानी करने की अनुमति देने के लिए निर्णय को पलटने की जरूरत है। उस्मान ख्वाजा के ब्रिस्बेन हीट में चले जाने के बाद थंडर को 2022-23 सीज़न के लिए एक नए कप्तान की जरूरत है। वॉर्नर ने रविवार को कहा, “यह चर्चा टेबल पर नहीं लाई गई है।” “जैसा कि मैंने कई बार रिकॉर्ड से बाहर कहा है, यह मेरे पास पहुंचने और उनके दरवाजे खोलने के लिए है। तब मैं बैठ सकता हूं और उनके साथ ईमानदारी से बातचीत कर सकता हूं। उन्होंने कहा, “2018 में बोर्ड बदल गया है और तब उन सभी प्रतिबंधों को निपटाया गया था। उनके साथ बातचीत करना और यह देखना अच्छा होगा कि अब हम कहां हैं।”

पैट कमिंस ने किया समर्थन
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस वॉर्नर पर लगे प्रतिबंध को हटाने के प्रबल पक्षधर रहे हैं। एससीजी में चैपल फाउंडेशन के हालिया कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि बैन क्यों नहीं हटाया जाना चाहिए। वह एक शानदार नेता हैं। मुझे उम्मीद है कि उनसे बैन हटेगा।”

---विज्ञापन---

स्मिथ कर चुके हैं नेतृत्व
स्मिथ 2018 में न्यूलैंड्स में कप्तान थे। उन पर भी दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि पिछले साल एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था, जब कमिंस को कोविड के निकट संपर्क होने के कारण बाहर कर दिया गया था। वॉर्नर का मानना ​​​​है कि वह एक नेतृत्व की भूमिका निभा सकते हैं।

अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: शाहीन अफरीदी के बाहर होने के बाद मोहम्मद आमिर का ट्वीट, पूछ लिया ये सवाल

उन्होंने कहा, “मेरे पास अनुभव है, मैं वैसे भी बिना किसी खिताब के टीम का लीडर हूं।” “मैं यही कर रहा हूं। यदि युवा खिलाड़ी किसी भी तरह से मुझसे संपर्क करना चाहते हैं, तो मेरा फोन हमेशा ऑन होता है, उनके पास मेरा नंबर होता है।” वार्नर के हस्ताक्षर की घोषणा करते हुए थंडर ने कहा कि क्लब की कप्तानी पर निर्णय “सीजन की शुरुआत के करीब लिया जाएगा।”

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

(Zolpidem)

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 21, 2022 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें