---विज्ञापन---

CWG 2022: साथियान ने टेबल टेनिस में भारत को दिलाया Bronze, इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को हराया

CWG 2022: भारतीय टेनिस प्लेयर साथियान ज्ञानसेकरन ने ब्रॉन्ज (कांस्य) मेडल जीत लिया है। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को हराकर पदक अपने नाम किया। टेबल टेनिस में पुरुष एकल मुकाबले में साथियान ने इंग्लैंड के ड्रॉन्कहेल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराया […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 8, 2022 17:30
Share :
Sathiyan Gnanasekaran won bronze medal
Sathiyan Gnanasekaran won bronze medal

CWG 2022: भारतीय टेनिस प्लेयर साथियान ज्ञानसेकरन ने ब्रॉन्ज (कांस्य) मेडल जीत लिया है। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को हराकर पदक अपने नाम किया।

टेबल टेनिस में पुरुष एकल मुकाबले में साथियान ने इंग्लैंड के ड्रॉन्कहेल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराया है। इसके साथ ही उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया है।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा मुकाबला

साथियान ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी। वह शुरुआती तीनों सेट जीत थे, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने वापसी की और अगले तीन सेट जीत लिए। हालांकि, अंतिम सेट में साथियान ने जीत हासिल की और मैच भी अपने नाम कर लिया।

  • कॉमनवेल्थ गेम्स के 11वें दिन भारत ने दो गोल्ड और एक रजत पदक जीत लिए हैं।
  • इन खेलों में भारत ने अब तक 20 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं।
  • 15 रजत पदक भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम किए हैं।
  • इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने 23 कांस्य पदक भी अपने नाम किए हैं।

 

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 08, 2022 05:12 PM
संबंधित खबरें