नई दिल्ली: बर्मिंघम में टीम इंडिया के लिए सोने की बारिश हो रही है। कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन महज एक घंटे के अंदर भारत के पहलवानों ने तीन गोल्ड दिला दिए। रवि दहिया, विनेश फोगाट के बाद नवीन ने भी गोल्ड दिलाया। पुरुषों की 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत के नवीन ने पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय पहलवानों के लिए यह दिन का तीसरा स्वर्ण और कुल मिलाकर छठा पदक है।
6️⃣th 🤼♂️🤼♀️ GOLD FOR 🇮🇳
---विज्ञापन---🇮🇳's Dhakad youth wrestler Naveen (M-74kg) defeats 🇵🇰's Tahir by points (9-0) en route to winning GOLD 🥇on his debut at #CommonwealthGames 🔥
Amazing confidence & drive from Naveen to take 🇮🇳's 🥇 medal tally to 1️⃣2️⃣ at #B2022
---विज्ञापन---Congrats 👏 #Cheer4India pic.twitter.com/UTWczNCh6a
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2022
भारत को अब तक कुल 12 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं। नवीन ने गोल्ड जीतने के लिए मुहम्मद शरीफ को पॉइंट का कोई मौका नहीं दिया। वे शुरू से ही हावी रहे। उनके दांव-पेच के आगे पाकिस्तानी पहलवान पस्त हो गया और आखिरकार नवीन ने गोल्ड पर कब्जा जमा लिया। नवीन का ये डेब्यू CWG है और उन्होंने आते ही कमाल का प्रदर्शन कर चकित कर दिया है।
नवीन से पहले शनिवार को पहलवान रवि दहिया और विनेश फोगाट ने गोल्ड दिलाया, जबकि पूजा गहलोत ने भी डेब्यू में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया।