PV Sindhu won gold medal: भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सोमवार को कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में कनाडा की खिलाड़ी मिशेल को पटखनी दी। सिंधु ने उन्हें 21-15, 21-13 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। कॉमनवेल्थ में विमंस सिंगल मुकाबलों में सिंधु का यह पहला गोल्ड है।
GOLD 🥇 FOR INDIA 🇮🇳
---विज्ञापन---PV Sindhu beat Canada's Michelle Li 21-15, 21-13 in the Women's Singles FINAL 🏸#TeamIndia | #Cheer4India | #B2022 | #CWG2022 pic.twitter.com/lE364Tvcvl
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 8, 2022
---विज्ञापन---
पीवी सिंधु मैच में सिंधु शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिख रही थीं। लिहाजा उन्होंने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम किया। आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिंधु कोई मुकाबला नहीं हारी हैं। हालांकि, टीम इवेंट में भारत को रजत के साथ संतोष करना पड़ा था, लेकिन महिला एकल में सिंधु ने सोना दिलाया है।
पीवी सिंधु ने बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स में ओवरऑल 5वां मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का यह मेडल ओवरऑल 5वां मेडल है। सिंधु ने गोल्ड कोस्ट 2018 में मिक्स्ड टीम के साथ गोल्ड मेडल और वुमेंस सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था। उसके पहले ग्लास्गो 2014 गेम्स में उन्होंने मिक्स्ड टीम में सिल्वर और वुमेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
सिंधु ने 8 साल बाद लिया हार का बदला
फाइनल में पीवी सिंधु ने जिस मिशेल ली को हराया है, ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को शिकस्त दी थी। ऐसे मे सिंधु ने मिशेल ली से 8 साल बाद उस हार का बदला भी ले लिया। सिंधु को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 48 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा।
सिंधु vs मिशेल
पहला गेम: 21-15 से सिंधु जीतीं
दूसरा गेम: 21-13 से सिंधु जीतीं
पदक तालिका में चौथे नंबर पर भारत
19वां गोल्ड मेडल जीतने के साथ भारत पदक तालिका में न्यूजीलैंड को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है। भारत के खाते में अब तक 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके हैं।
Edited By