नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के तहत क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया। टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। हालांकि टीम इंडिया से मात खाने वाली इंग्लैंड की टीम का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी इंग्लिश टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेगी।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की जंग
दरअसल, CWG 2022 में प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम भारत से हार के बाद एंट्री ले चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच गई है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम प्लेऑफ में चली गई है। प्लेऑफ में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का मुकाबला होगा। यही मैच दोनों टीमों के बीच ब्रॉन्ज मेडल तय करेगा।
#TeamIndia through to the FINALS of #CWG2022 🎉🥳 pic.twitter.com/Bswbcq4L2h
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
---विज्ञापन---
🦸♀️ THE SUPERWOMEN OF INDIA 🦸♀️
Bring 🏡 the GOLD, girls 🥹🤞#BirminghamMeinJitegaHindustanHumara 🫶#SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega #B2022 #CWG2022 pic.twitter.com/RO8ry3QD3N
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 6, 2022
फाइनल मुकाबला रविवार रात 9.30 बजे से खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम प्लेऑफ में जगह बनाकर फाइनल में एंट्री लेती है।
Edited By